कंपनियों की इनकम
वहीं, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 435 कंपनियों के विश्लेषण के आधार पर कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनियों की आमदनी 5-7% बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले 4 वर्षों में सबसे कम है। क्रिसिल के रिसर्च डायरेक्टर पूषण शर्मा के मुताबिक, इंडस्ट्रियल कमोडिटीज, इनवेस्टमेंट और कंस्ट्रक्शन से जुड़े सेक्टरों की कंपनियों की आमदनी केवल 1% बढ़ने का अनुमान है। हालांकि इस सैंपल की प्रॉफिटेबिलिटी 70 से 90 बेसिस पॉइंट्स बढ़ने का अनुमान है।एक्सिस सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ प्रणव हरिदासन के मुताबिक, ‘इंडियन इक्विटी मार्केट की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर हमारा भरोसा बना हुआ है, लेकिन चूंकि मौजूदा वैल्यूएशन इतने ऊंचे हैं कि और बढ़ने की गुंजाइश सीमित है, लिहाजा आने वाले समय में मार्केट से बेहतर रिटर्न में कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी की अहम भूमिका होगी।’