जालोर-बाड़मेर में बारिश से बदला मौसम, राजस्थान में दिखने लगा 'बिपरजॉय' का असर
Updated on
16-06-2023 06:42 PM
बाड़मेर: राजस्थान में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' का खासा असर (Biparjoy Cyclone News) देखने को मिल रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार रात से ही बारिश का दौर जारी है। जालोर और बाड़मेर जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बरसात हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात कुछ जगहों पर 60-70 मिलीमीटर बारिश (Rajasthan Rain Alert) हुई है। आज भी इन दोनों जिलों और इनके आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान है।
जालोर में सुबह से बदला मौसम
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जालोर में आज सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। आगे भी बरसात का दौर जारी रह सकता है। विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए आज भी बाड़मेर और जालोर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।
तेज हवा बढ़ा रही टेंशन
मौसम विभाग के मुताबिक, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिले के कुछ हिस्सों मे भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है। वहीं दक्षिण राजस्थान में आज दोपहर तक 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
कहां-कहां है बारिश का अलर्ट
विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसी के साथ भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, नागौर में तेज गरज के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में एसडीआरएफ की आठ और किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया है।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…