प्रिगोझिन की मौत के बाद पगलाए वैगनर सैनिक, पुतिन को दी बदला लेने की धमकी, रूसी राष्ट्रपति ने तोड़ी चुप्पी
Updated on
25-08-2023 01:49 PM
मॉस्को: अपने चीफ येवेगनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत की खबर से वैगनर के लड़ाके काफी गुस्से में हैं। बताया जा रहा है कि प्रिगोझिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उखाड़ फेंकने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया था। इस वजह से ही उन्हें मार दिया गया है। एक प्राइवेट प्लेन क्रैश के बाद अब उन्हें मृत मान लिया गया है। लेकिन वैगनर के लड़ाकों ने पुतिन को प्रिगोझिन की मौत का बदला लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुतिन को चेताया है कि वो हर हाल ही में प्रिगोझिन की मौत का बदला लेकर रहेंगे। वहीं पहली बार पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है।
जारी किया धमकी भरा वीडियो प्रिगोझिन की मौत के बाद वैगनर ग्रुप की तरफ से धमकीभरा वीडियो जारी किया गया। इसमें लड़ाकों ने अपने चीफ की मौत का बदला लेने के लिए मॉस्को की तरफ से एक और मार्च की तरफ संकेत दिया है। सदस्यों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'वैगनर में अब क्या किया जाएगा, इसे लेकर काफी चर्चा हुई है। हम एक बात कहेंगे - हम शुरू कर रहे हैं, बस हमारा इंतजार करो।' वैगनर सदस्य ने एक टेलीग्राम चैनल पर एक और तख्तापलट की चेतावनी दी। पोस्ट में लिखा है, 'वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के बारे में अफवाहें हैं। हमें पुतिन के नेतृत्व वाले क्रेमलिन अधिकारियों पर उन्हें मारने की कोशिश करने पर शक है। अगर प्रिगोझिन की मौत की जानकारी की पुष्टि हो जाती है, तो हम मास्को में इंसाफ का दूसरा मार्च करेंगे। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि वह जीवित रहे।'
पुतिन ने बताया, टैलेंटेड बिजनेसमैन दूसरी ओर पुतिन ने पहली बार प्रिगोझिन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। पुतिन ने वैगनर समूह के मुखिया रहे प्रिगोझिन की 'प्रतिभाशाली व्यवसायी' के रूप में तारीफ की है। साथ ही क्रैश में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रिगोझिन की मौत पर पुतिन ने 24 घंटे की अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि वह प्रिगोझिन को सन् 1990 के दशक से जानते थे। पुतिन दुर्घटना की आधिकारिक जांच के नतीजे आने का इंतजार करने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि इसकी जांच में कुछ समय लगेगा। जून में जब से रूस में प्रिगोझिन ने विद्रोह शुरू किया था, तब से ही उनकी आने वाली जिंदगी को लेकर चर्चाएं गर्म थीं।
पुतिन के आदेश पर हत्या रिसर्चर इवाना स्ट्रैडनर ने कहा कि रूस का पूरी इनफॉर्मेशन सिस्टम कहानी को अपने पक्ष में करने के लिए तेजी से काम करेगा। उन्होंने कहा कि पुतिन विश्वासघात को कभी माफ नहीं करते और न ही उसे भूलते हैं। इसलिए प्रिगोझिन के इसी हाल की उम्मीद थी। दिलचस्प है कि यह प्रिगोझिन के असफल विद्रोह के ठीक दो महीने बाद उसी दिन उनकी मौत हुई है। 62 साल के प्रिगोझिन प्राइवेट जेट में थे जब वह आग के गोले में बदल गया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुतिन को चुनौती देने वाले प्रिगोझिन को राष्ट्रपति के आदेश के बाद मार दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…