बेलारूस ने पोलैंड के दावे पर किया पलटवार
इस बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत लिंडा थॉमस ने पोलैंड को खुली चेतावनी दी है। लिंडा ने सोमवार को कहा था कि रूसी वैगनर ग्रुप की ओर से अगर कोई भी हमला किया जाता है तो उसे रूस का हमला माना जाएगा। उन्होंने वैगनर ग्रुप के रूसी सीमा पर मौजूदगी पर कहा कि हम इस ग्रुप को लेकर निश्चित रूप से चिंतित हैं जो रूसी सरकार के आदेश पर काम कर रहा है। यह हम सभी के लिए खतरा है। वहीं बेलारूस के तानाशाह लुकाशेंको ने दावा किया है कि वह वैगनर लड़ाकुओं को संयम बरतने के लिए कह रहे हैं।गुरुवार को बेलारूस के राष्ट्रपति ने पोलैंड के उस बयान का भी खंडन किया कि 100 वैगनर लड़ाके पोलैंड की सीमा के पास पहुंचे हैं। उल्टे उन्होंने यह भी कह दिया कि पोलैंड को हमें धन्यवाद देना चाहिए कि हमने वैगनर को अपने यहां जगह दी है, नहीं तो हमारे बिना ये लड़ाके पोलैंड में घुसपैठ कर जाते। इससे पहले मंगलवार को बेलारूस और पोलैंड दोनों ने ही एक-दूसरे के राजदूतों को समन किया था। पोलैंड ने कहा है कि वह अपने सैनिकों को सीमा पर बढ़ाने जा रहा है। उसने कहा कि बेलारूस के हेलिकॉप्टरों ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है।