पुतिन की धमकी से हत्या के खौफ में वैगनर चीफ, बेलारूस में बिना खिड़की वाले होटल में रुका
Updated on
28-06-2023 07:45 PM
मिंस्क: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से खुलेआम पंगा लेकर वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन अब बेलारूस पहुंच गया है और लगातार मौत के खौफ में जी रहा है। यही वजह है कि वैगनर चीफ अब बिना खिड़की वाले बेलारूस के होटल में रुका है ताकि उसकी हत्या नहीं की जा सके। इससे पहले पुतिन के कई दुश्मनों की 'खिड़की से गिरकर' रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी। वहीं खुद रूसी राष्ट्रपति कह चुके हैं कि विश्वासघात करने वाले को वह कभी माफ नहीं करते हैं। इसी वजह से प्रिगोझिन अब अपनी जान बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। इससे पहले सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने भी चेतावनी दी थी कि वैगनर चीफ को खिड़की से भी बचकर रहना चाहिए। इस बीच एक अमेरिकी खुफिया एक्सपर्ट ने ब्रिटिश अखबार द सन से बातचीत में कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस की राजधानी मिंस्क के एक बिना खिड़की वाले होटल में रुका हुआ है। इससे पहले बेलारूस के तानाशाह एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने वैगनर चीफ और रूस के राष्ट्रपति के बीच समझौता कराकर तख्तापलट की कोशिश को रोक दिया था। डील के तहत प्रिगोझिन अब बेलारूस पहुंच गया है।
पुतिन के विरोधियों की खिड़की से गिरकर मौत
यही नहीं तख्तापलट के दौरान रूस के 15 सैनिकों की हत्या करने वाले वैगनर के लड़ाकुओं को यह विकल्प दिया गया है कि वे या तो बेलारूस चले जाएं या फिर रूसी सेना में शामिल हो जाएं या फिर घर चले जाएं। उनके खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं चलेगा। इससे पहले पुतिन ने वैगनर चीफ को देशद्रोही करार दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पुतिन के कई पूर्व विरोधियों की खिड़की से गिरकर मौत हो चुकी है जिसे रूस ने महज हादसा करार दिया है।
प्रिगोझिन की लोकेशन के बारे में सवाल पूछे जाने पर अमेरिका की सीनेट की खुफिया समिति के चेयरमैन सीनेटर मार्क वाल्कर ने कहा कि वैगनर चीफ एक ऐसे होटल में रुका है जहां पर कोई खिड़की नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रिगोझिन इस समय क्या सोच रहा है। उन्होंने कहा कि रूस में पिछले डेढ़ साल में ऐसे कई लोग थे जो पुतिन के विरोधी थे और उनकी पांचवें, छठवें या सातवें फ्लोर की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। इस बीच रूसी राष्ट्रपति कार्यालय में कई लोग इस बात से नाराज हैं कि पुतिन ने तख्तापलट का आरोप वैगनर चीफ से क्यों हटा लिया। रूसी अधिकारी मांग कर रहे हैं कि वैगनर चीफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…