सरकारी कंपनी बनी वोडाफोन आइडिया! अपर सर्किट में फंसा शेयर, 76% तक आ सकता है उछाल
Updated on
01-04-2025 01:38 PM
नई दिल्ली: देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर आज मार्केट खुलते ही अपर सर्किट में चला गया। बीएसई पर यह सुबह 10% तेजी के साथ बीएसई पर 7.49 रुपये पर पहुंच गया। सरकार ने कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के बकाया स्पेक्ट्रम पेमेंट को इक्विटी में बदल दिया है। इससे कंपनी पर कर्ज का बोझ कम होगा और वित्तीय हालत सुधरेगी। इस कदम से वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 48.99% हो जाएगी। वहीं, प्राइवेट प्रमोटर्स वोडाफोन पीएलसी और आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) की हिस्सेदारी कम हो जाएगी। वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 16.1% और आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 9.4% रह जाएगी। हालांकि, कंपनी का कामकाज प्रमोटर्स के हाथ में रहेगा।
सरकार के इस कदम से वोडाफोन को संजीवनी मिलेगी। साल 2023 के बाद यह दूसरा मौका है जब सरकार ने वोडाफोन में अपनी देनदारी को इक्विटी में बदला है। इससे वोडाफोन आइडिया को कैश फ्लो में मदद मिलेगी। सितंबर में भुगतान पर लगी रोक हटने के बाद कंपनी को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे लेकिन अब उसे राहत मिलेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वोडाफोन आइडियो को FY26 की दूसरी छमाही में 29,000 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम और AGR बकाया चुकाना है। अब यह कर्ज घटकर 11,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। FY27 से कंपनी को हर साल 43,000 करोड़ रुपये की जगह 17,000 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज
दिसंबर में खत्म हुए क्वार्टर में वोडाफोन आइडिया के पास 12,090 करोड़ रुपये थे। कंपनी ने ने एक फाइलिंग में कहा है कि संचार मंत्रालय ने सितंबर 2021 में टेलीकॉम सेक्टर के लिए घोषित सुधारों के तहत बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी की रकम को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है। यह इक्विटी सरकार को जारी की जाएगी। इसका मतलब है कि सरकार अब कंपनी में हिस्सेदार बन जाएगी। इस खबर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च ने वोडाफोन आइडिया पर 'बाय/हाई रिस्क' रेटिंग बरकरार रखी है। उनका कहना है कि सरकार के कंपनी में 48.99% हिस्सेदारी लेने से कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 12 रुपये रखा है। इसका मतलब है कि शेयर में 76% तक का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सरकार की हिस्सेदारी बढ़ने से कंपनी को फिलहाल वित्तीय मदद मिलेगी। लेकिन कंपनी को अभी भी नया पैसा जुटाने और 4G और 5G नेटवर्क बढ़ाने में दिक्कतें आएंगी।
कहां तक जाएगी कीमत
ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार वोडाफोन आइडिया के शेयर का औसत टारगेट प्राइस 8 रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर में 18% तक का उछाल आ सकता है। 22 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को 'सेल' करने की सलाह दी है। टेक्निकली देखें तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.7 है। यह न्यूट्रल कंडीशन दिखा रहा है। MACD -0.3 है, जो सेंटर लाइन से नीचे है। यह एक नेगेटिव संकेत है।
यह स्टॉक अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे कारोबार कर रहा है। SMA एक तरह का एवरेज होता है जो स्टॉक की कीमत को ट्रैक करता है। इस साल अब तक स्टॉक में 15% की गिरावट आई है। पिछले 12 महीनों में यह 48% तक गिर चुका है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 48,618 करोड़ रुपये है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…