Select Date:

इजराइल से जुड़े होने की अफवाह पर हिंसक प्रदर्शन:बांग्लादेश में KFC, बाटा, प्यूमा पर हमला, दुकानों में तोड़फोड़-लूटपाट

Updated on 10-04-2025 02:18 PM

बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी बाटा, KFC, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड के शोरूम में घुस गए और वहां रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया।

यह घटना उस वक्त हुई जब हजारों लोग फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिलहट, चटगांव, खुलना, बरिशाल, कमिला और ढाका में सड़कों पर उतरे थे। माना जा रहा है कि ये हिंसा उन फेक न्यूज के चलते फैली, जिनमें ये दावा किया गया था कि ये कंपनियां इजराइल से जुड़ी हैं।

घटना ऐसे समय हुई, जब बांग्लादेशी सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने पहले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की मेजबानी की तैयारी कर रही है।

बता दें कि इजराइल ने 18 मार्च को गाजा पर हमला करके 19 जनवरी को हुआ सीजफायर तोड़ दिया था, जिसके बाद से अब तक इजराइली हमले में 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 3000 से ज्यादा घायल हैं।

वीडियो में लूटपाट करते दिखे प्रदर्शनकारी

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, KFC, प्यूमा, बाटा, डोमिनोज और पिज्जा हट जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को निशाना बनाया गया। इन्हें लेकर प्रदर्शनकारियों का मानना है कि वे इजराइल से जुड़ी हुई हैं। जबकि उनका इजराइल से कोई सीधा संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भीड़ ईंटों से बाटा शोरूम के कांच का दरवाजा तोड़ते नजर आती है और फिर दर्जनों जूते लूट लेती है। बांग्लादेश के TBS न्यूज के मुताबिक लूटपाट के कुछ देर बाद ही ये जूते फेसबुक मार्केटप्लेस पर बिक रहे थे।

एक अन्य तस्वीर में KFC आउटलेट पर डंडों से हमला किया गया। प्यूमा और डोमिनोज के कई शोरूम में भी तोड़फोड़ की गई।

बाटा ने कहा- इजराइल-हमास लड़ाई से लेना-देना नहीं 

चेक रिपब्लिक की कंपनी बाटा का इजराइल से कोई लेना-देना नहीं है। 1962 में बांग्लादेश में अपना पहला आउटलेट खोलने वाली बाटा ने इस हमले की निंदा की। बाटा ने कहा-

QuoteImage

हम उन गलत दावों के बारे में जानते हैं, जिनमें कहा गया है कि बाटा एक इजराइली कंपनी है या इसका इजराइल-फिलिस्तीन लड़ाई से राजनीतिक संबंध है। बाटा एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है और उसका इस संघर्ष से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।

QuoteImage

प्यूमा, डोमिनोज और KFC भी इजराइल की कंपनी नहीं 

प्यूमा भी एक जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी है। हालांकि 2018 में इजराइल फुटबॉल एसोसिएशन (IFA) को स्पॉन्सर करने की वजह से प्यूमा को आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि यह डील 2024 में खत्म हो गई।

डोमिनोज एक अमेरिकी कंपनी है, बांग्लादेश में इसकी फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भारत की जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड के पास है। पिछले साल इसकी इजराइली फ्रेंचाइजी पर इजराइली सेना का सपोर्ट करने के लिए हमला किया गया था।

KFC भी एक अमेरिकी कंपनी है और इसके आउटलेट्स इजराइल में भी हैं। हालांकि 2021 में तेल अवीव स्थित मार्केटिंग फर्म टिकटुक टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करने के बाद इसे भी जांच का सामना करना पड़ा है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
 01 May 2025
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
 01 May 2025
बीजिंग: भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है। भारत ने खासतौर से पाकिस्तान और चीन के खतरे को देखते…
Advertisement