अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर वेदांता एल्यूमिनियम ने दिया युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण
Updated on
17-08-2023 03:50 PM
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत में एल्यूमिनियम की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम ने ग्रामीण भारत के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के प्रयासों का विस्तार कर रही है। ये कार्यक्रम ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कंपनी के संयंत्र के आसपास क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं। इन कोशिशों के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि युवाओं की आजीविका एवं लाभकारी रोजगार हेतु अतिरिक्त रास्ते तैयार किये जाएं। भारत अपने 77वें स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में इस प्रकार के प्रयास और भी प्रासंगिक हो जाते हैं जो ग्रामीण युवाओं के लिए अवसरों का निर्माण करते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान करेंगे।
हाल ही में कंपनी ने स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, भुवनेश्वर की भागीदारी में एक नया कौशल विकास कार्यक्रम आरंभ किया है। यह कार्यक्रम बाजार हेतु उपयोगी कौशल सिखा कर युवाओं के रोजगार पाने के मौके बढ़ाएगा। विद्यार्थियों का पहला समूह बतौर इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिशियन कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। अब वेदांता एल्यूमिनियम ने इस कार्यक्रम का दायरा और बढ़ा दिया है तथा इसमें इंडस्ट्रियल वैल्डिंग के प्रशिक्षण को भी शामिल किया है। इसके साथ लगभग 40 युवा (जो सुंदरगढ़, ओडिशा में कंपनी के संयंत्र के आसपास के हैं) उद्योग हेतु लाभकारी कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कौशल विकास कार्यक्रम के दूसरे समूह में शामिल दिलीप कुमार गारडिया ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे लिए एक ऐसा सफर है जिसने कई तकनीकी कौशल सिखा कर मुझे सशक्त किया है। मैं वेदांता का आभारी हूं कि उन्होंने यह कार्यक्रम चलाया और हमें हमारी क्षमता को जानने में मदद किया। ऐसे कार्यक्रम से हमारे समुदायों के विकास एवं प्रगति में सहायक हैं और मेरे अपने गांव से कई युवाओं को इसका लाभ मिला है।
कंपनी जल्द ही अपने प्रोजेक्ट सख्यम के तहत प्रशिक्षुओं के दूसरे समूह को शामिल करेगी, यह ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसे सोसाइटी फॉर गवर्नमेंट ऑफ ओडिशा, अशोक लेलैंड एचएमवी ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, छटिया, कटक ने मिलकर लांच किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वेदांता एल्यूमिनियम द्वारा युवाओं को भारी मोटर वाहन और हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा यह पूरी तरह अवासीय कार्यक्रम होगा। अब कंपनी की योजना फोर्कलिफ्ट ऑपरेशंस प्रशिक्षण को भी शामिल करने की है, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग प्लांटों के भीतर कोर-ऑपरेशंस में इनकी अहम भूमिका होती है। यह पहली बार हो रहा है कि दूसरे समूह में महिलाओं एवं ट्रांसजेंडरों को भी शामिल किया जाएगा जिससे देश के विनिर्माण परिदृश्य में विविधता व समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास और जमीनी स्तर पर खेल, कला व संस्कृति के क्षेत्र में विकास के लिए किए जा रहे वेदांता एल्यूमिनियम के प्रयास भारत के ग्रामीण समुदायों को निरंतर लाभ पहुंचा रहे हैं। लगभग 15,000 युवाओं को अब तक कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें फोकस्ड प्रोग्राम शामिल हैं जैसे शुभलक्ष्मी स्वं सहायता समूह (एसएचजी), कोऑपरेटिव, झारसुगुडा, ओडिशा पारंपरिक कला शैलियों जैसे धोकरा आर्ट आदि के शिल्पकारों को मदद दे रहा है। मोर जल मोर माटी कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को उन्नतशील कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रयासों के जरिए वेदांता एल्यूमिनियम देश भर में उद्यमशीलता, सतत आर्थिक विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को सक्रिय सहायता पहुंचा रही है।
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम को एल्यूमिनियम उद्योग में डाउ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) 2022 में दूसरी वैश्विक रैंकिंग मिली है, जो इसकी सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रक्रियाओं का प्रमाण है। देश भर में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स, एल्यूमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…