यूनिफॉर्म में भेजती थी अमीर ग्राहकों को तस्वीरें... एयर होस्टेस चला रही थी देह व्यापार का धंधा, अब हुआ बड़ा खुलासा
Updated on
12-08-2023 01:03 PM
हनोई: वियतनाम में एक बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है। इसमें एयरहोस्टेस शामिल थीं, जो ग्राहकों से एक रात के लिए 2000 पाउंड स्टर्लिंग लगभग 2.10 लाख रुपए चार्च करती थीं। इसके साथ ही वह लग्जरी होटल में ठहरती थीं। इस गिरोह में 30 केबिन क्रू मेंबर थीं। अधिकारियों ने बुधवार शाम को हो ची मिन्ह सिटी के होटल में छापा मारा। कथित तौर पर उन्होंने इस गैंग की सरगना वो थी माई हान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीन एयरहोस्टेस को पुरुषों के साथ पकड़ा।
वहीं, पेशे से मॉडल एक चौथी महिला भी गिरफ्तार की गई, जो एक ग्राहक के साथ पकड़ी गई। वो थी माई हान को वेश्यावृत्ति की दलाली के संदेह में हिरासत में रखा गया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए पुरुषों को वह एयरलाइन यूनिफॉर्म में लड़कियों की तस्वीरें भेजती थी। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल की माई हान वियतनाम एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी। कुछ महीनों पहले उसने काम छोड़ दिया और देह व्यापार के पेशे में उतर गई थी। वह ग्राहकों को खोजती थी।
एयर होस्टेस के नाम पर ग्राहकों को लुभाती थी
उसने प्लेन के पास खड़े होकर कई तस्वीरें खिंचवा रखी थी। ग्राहकों से सारा पैसा माई हान लेती थी। बाद में वह एक होटल में मीटिंग की व्यवस्था करती थी। इस ग्रुप में उसकी पूर्व सहकर्मी और अन्य एयरलाइन की लड़कियां थीं। उसने कथित तौर पर एयर होस्टेस और मॉडलों को अतिरिक्त कमाई करने का मौका जैसा प्रस्ताव दिया। पुलिस के मुताबिक उसकी लिस्ट में 30 लड़कियां हैं। ये ज्यादातर एयर होस्टेस हैं। एयर होस्टेस के नाम पर वह अमीर ग्राहकों को लुभाती थी।
हर बुकिंग पर फिक्स था कमीशन
हर बुकिंग के दौरान माई हान 295 डॉलर लगभग 24,400 रुपए लेती थी। वहीं लड़कियों के साथ पूरी रात रहने के लिए 2 लाख रुपए चार्ज करती थी। पुलिस के मुताबिक माई हान ने लगभग 35 लाख रुपए इकट्ठा किए। सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल से पता चलता है कि वह वियतनाम में एक केबिन क्रू मेंबर है और वीआईपी मेहमानों के स्वागत में लगी है। सोशल मीडिया पर वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल वाली तस्वीरें शेयर करती थी। यही दिखा कर वह लड़कियों को आकर्षित करती थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…