दलाई लामा से अमेरिकी राजदूत की मुलाकात अपराध... एरिक गार्सेटी के मिलने पर चीन आगबबूला
Updated on
10-07-2023 01:55 PM
बीजिंग: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से नई दिल्ली में मुलाकात पर चीन आगबबूला हो गया है। चीन ने एक बयान जारी करके इसके 'पूरी तरह से अपराध' करार दिया और कहा कि यह चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है। इससे पहले रविवार को अमेरिकी राजदूत गार्सेटी और तिब्बतियों पर अमेरिका की विशेष समन्वयक उजरा जेया ने दलाई लामा से मुलाकात की थी। इस दौरान तिब्बतियों की निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग भी मौजूद थे। इससे पहले दलाई लामा ने खुलासा किया था कि चीन ने उनसे संपर्क की कोशिश की है।
नई दिल्ली में चीन के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा कि गार्सेटी का दलाई लामा से मिलना चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है। चीन ने कहा कि किसी भी विदेशी ताकत को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। चीन विदेशी अधिकारियों और तिब्बती स्वतंत्रता चाहने वाली ताकतों के बीच किसी भी प्रकार संपर्क का कड़ा विरोध करता है। चीन ने कहा कि तिब्बती मामलों पर विशेष अमेरिकी दूत पूरी तरह से अपराध है। यह कदम चीन के आंतरिक मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप है।
दलाई लामा से संपर्क कर रहा है चीन
चीन ने कहा कि यह तिब्बत में विकास और स्थिरता को कमतर करता है। चीन इसका हमेशा से ही विरोध करता रहा है और कभी भी इसको मान्यता नहीं दी है। उसने दावा किया, '14वें दलाई लामा किसी भी तरह से धार्मिक चेहरा नहीं हैं, इसकी बजाय वह एक राजनीतिक निर्वासित व्यक्ति हैं जो चीन विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। साथ ही तिब्बत को चीन से अलग करना चाहते हैं।' यही नहीं चीन ने तिब्बत की निर्वासित सरकार को लेकर भी हमला बोला और इसे गैरकानूनी तथा चीन के संविधान के खिलाफ करार दिया था।
चीन ने अमेरिका से कहा कि वह तिब्बत को चीन का हिस्सा मानने के अपने वादे को पूरा करे। साथ ही चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करे। इसके अलावा दलाई लामा की अलगाववादी नीतियों को समर्थन देना बंद करे। इससे पहले दलाई लामा ने खुलासा किया था कि चीन उनके साथ बातचीत करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि तिब्बत स्वतंत्रता नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही चीन के साथ बातचीत करना चाहते हैं। वे मुझसे आधिकारिक या पर्दे के पीछे से संपर्क करना चाहते हैं और मैं भी बातचीत के लिए तैयार हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…