190 करोड़ के बंगले में गुपचुप शिफ्ट हुईं उर्वशी रौतेला? मां ने बताया FAKE फिर हटाया पोस्ट
Updated on
03-06-2023 08:19 PM
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के आलीशान बंगले की खबर हर तरफ आग की तरह फैल चुकी है। चर्चा है कि एक्ट्रेस 190 करोड़ के लैविश बंगले में शिफ्ट हुई हैं। हालांकि, उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के मुंबई के जुहू इलाके में एक नए घर में जाने की खबरों को खारिज कर दिया। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल वाली बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई हैं, जिसकी कीमत 190 करोड़ बताई जा रही है। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस का नया घर चार मंजिला बंगला है जिसमें भव्य सुविधाएं हैं।
मीरा रौतेला ने Urvashi Rautela के कथित घर के बारे में एक नए आर्टिकल पर प्रतिक्रिया दी। इसे फर्जी बताते हुए उन्होंने लिखा, 'इंशाअल्लाह ऐसा दिन जल्द आएगा...और सभी न्यूज चैनल की दुआएं कुबूल की जाएं, आमीन।' लेकिन अब उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया है।
यश चोपड़ा के बंगले से जुड़ा उर्वशी का आशियाना
'लाइव मिंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी के नए घर में एक शानदार गार्डन, एक पर्सनल जिम और एक बड़ा बैकयार्ड स्पेस है। उनके बंगले की दीवार भी यश चोपड़ा के बंगले के एक दीवार के ठीक बगल में है, जो पहले यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का था, जिनकी इस साल की शुरुआत में मृत्यु हो गई।
बंगले में चुपचाप शिफ्ट हो गईं उर्वशी
कथित तौर पर, उर्वशी लगभग तीन महीने पहले बिना किसी शोर-शराबे के अपने नए घर में चली गई। हालांकि, उनके नए बंगले का नाम भी गुप्त रखा गया है। कथित तौर पर, एक्ट्रेस सात से आठ महीनों पहले अपने सपनों का घर खोज रही थीं। जबकि रिपोर्टों से पता चलता है कि लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के भीतर स्थित सेलेस्ट नाम के एक बंगले में उनकी दिलचस्पी थी, उन्होंने जुहू को चुना और जुहू में रहने वाले सेलेब्स की लीग में शामिल हो गईं। इनमें जलसा में रहने वाले अमिताभ बच्चन, शिवशक्ति में रहने वाले काजोल और अजय देवगन, विला इन द स्काई में रहने वाले जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन का अपार्टमेंट शामिल हैं।
उर्वशी रौतेला की फिल्में
उर्वशी को हाल ही में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर देखा गया था। उन्हें आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'एजेंट' के डांस नंबर 'वाइल्ड साला' में देखा गया।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…