बॉक्स ऑफिस: 'जाट' ने रविवार को भरी ऊंची उड़ान, 100 करोड़ क्लब से रत्तीभर दूर, 'सिकंदर' का बोरिया-बिस्तर पैक
Updated on
21-04-2025 02:07 PM
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर 'जाट' ने रविवार को फिर से अपना दम दिखाया है। अक्षय कुमार और आर माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' के सामने इसने अपने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक, तीन दिनों में कुल 12.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते 'केसरी 2' का जोर ज्यादा है, जिसने सिर्फ रविवार को ही अकेले 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिर भी एक दिन पहले शनिवार को जिस तरह 'जाट' की कमाई घटी थी, उसने मेकर्स और फैंस को चिंता में डला दिया था। लेकिन रविवार को मिली बढ़त उम्मीद जगाने वाली है। दूसरी ओर, सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर' पूरी तरह से पस्त हो गई है। रिलीज के 22वें दिन यह फिल्म 15 लाख रुपये का बिजनस भी नहीं कर सकी है।
गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी 'जाट' का बजट 100 करोड़ रुपये है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में देश में 74.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। लिहाजा, यह अभी भी अपनी लागत से 25.45 करोड़ रुपये पीछे है। सनी देओल की यह फिल्म पहले दिन से ही औसत कमाई कर रही है। जबकि शुक्रवार को 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज के कारण इसको थोड़ा नुकसान भी हुआ है। ऐसे में अब यह बहुत जरूरी है कि फिल्म सोमवार से वीकडेज में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखे।
'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
Sacnilk के मुताबिक, 'जाट' ने रविवार को देश में 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इससे एक दिन पहले शनिवार को 3.75 करोड़ की कमाई हुई थी। जबकि शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ था। रविवार को 11वें दिन सिनेमाघरों में 'जाट' के शोज में अच्छी-खासी संख्या में औसतन 22.72% दर्शक नजर आए।
'जाट' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 11
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'जाट' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री से रत्तीभर के लिए चूक गई है। 11 दिनों में इस फिल्म ने देश और विदेश मिलाकर कुल 99.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
'सिकंदर' को पछाड़ने के लिए 'जाट' को चाहिए 36 करोड़
साल 2025 में अब तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'जाट' अभी चौथे नंबर पर है। इसके आगे सलमान खान की 'सिकंदर', 'स्काई फोर्स' और छावा है। लिस्ट सलमान खान की फिल्म को पछाड़ने के लिए 'जाट' को अभी करीब 36 करोड़ रुपये और चाहिए, जो 'केसरी चैप्टर 2' के आने के बाद नामुमकिन लग रहा है।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…