'ट्वाइलाइट' की हीरोइन क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, 6 साल से Dylan Meyer को कर रही थीं डेट
Updated on
21-04-2025 02:05 PM
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से Dylan Meyer को डेट कर रही थीं। दोनों की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। मालूम हो कि क्रिस्टन ने कई साल पहले बाइसेक्सुअल होने का ऐलान किया था।
Kristen Stewart और स्क्रीन राइटर डायलन मेयर ने आखिरकार एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है। 'ट्वाइलाइट' स्टार ने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के वचन लिए। क्रिस्टन ने तीन साल पहले डायलन के साथ सगाई की थी।
LA में घर पर की शादी
TMZ के अनुसार, 35 साल की क्रिस्टन स्टीवर्ट और 37 साल की डायलन मेयर ने ईस्टर संडे, 20 अप्रैल 2025 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में शादी की। इस दौरान उनके करीबी लोग मौजूद रहे। पोर्टल ने शादी की फोटोज पब्लिश की हैं।
मिला मैरिज लाइसेंस
क्रिस्टन और डायलन ने मैरिज लाइसेंस मिलने के बाद शादी करने का फैसला किया। वेडिंग सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस एश्ले बेन्सन सहित दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में उन्होंने एक-दूसरे को 'हां' बोला। हालांकि, उनकी टीम की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
2021 में की थी सगाई
जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टन और डायलन की मुलाकात एक फिल्म पर काम करते समय हुई थी। अगस्त 2019 में उनके रोमांस की अफवाह उड़ी। फिर अक्टूबर 2019 में दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को जगजाहिर किया। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए 2021 में इन्होंने सगाई कर ली। क्रिस्टन ने ये भी बताया था कि डायलन ने उन्हें प्रपोज किया था।
2017 में बाइसेक्सुअल होने का किया था ऐलान
क्रिस्टन का जन्म 9 अप्रैल 1990 को यूएस में हुआ। अमेरिकन एक्ट्रेस ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। 12 साल की उम्र से ही वो ग्लैमर की दुनिया में काम कर रही हैं। लेकिन उन्हें The Twilight Saga film series (2008–2012) से देश-दुनिया में पहचान मिली। भारत में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साल 2017 में उन्होंने खुद को बाइसेक्सुअल घोषित किया था।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…