भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट आएंगे। शाह के दौरे के जरिये भाजपा महाकोशल के बिगड़े समीकरणों को साधेगी। बालाघाट मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है, इसलिए माना जा रहा है कि शाह का दौरा आदिवासियों को साधने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके आसपास के जिले सिवनी और छिंदवाड़ा भी आदिवासी बहुल हैं।