भोपाल । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट आएंगे। शाह गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट में वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाह के आगमन एवं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को निवास कार्यालय पर वर्चुअली समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट में अमित शाह का आगमन हो रहा है, जो बालाघाट के लिए सौभाग्य की बात है। उनका आना अपने आप में एक घटना है।
गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह के कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। प्रशासनिक दृष्टि से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। स्वागत में कोई कमी न रहे। समीक्षा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा उपस्थित थे।