नई दिल्ली । किसान आंदोलन के चलते पिछले 10 दिन से दिल्ली की सीमाएं बाधित हैं। हरियाणा और यूपी से सटी एक दर्जन सीमाएं या तो बंद हैं या फिर प्रभावित हैं। बॉर्डर बंद होने के कारण एनसीआर से दिल्ली आना मुश्किल हो गया है। लोग ईस्टर्न पेरिफेरल वे, कापसहेड़ा बॉर्डर, बापरौला, बागपत आदि रास्तों से आवाजाही कर करीब 40 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाने को मजबूर हैं। मुकरबा चौक पर डायवर्जन, एनएच-44 समेत अन्य प्रमुख मार्ग, टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर बंद होने से यात्रा का समय दो घंटे तक बढ़ा है। किसानों के 8 दिसंबर को भारत बंद के ऐलान ने पुलिस-प्रशासन और स्थानीय एजेंसियों का तनाव बढ़ा दिया है। जिस तरह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से किसान आंदोलन के समर्थन में आ रहे हैं। इससे भारत बंद के दिन दिल्ली से जुड़ी सबोली, भोपुरा, पलवल, बदरपुर बॉर्डर, झटीकरा, अलीपुर, नरेला आदि सीमाएं बंद हुई तो परेशानी और बढ़ेगी।
- दिल्ली की यह सीमाएं बंद
सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर, लामपुर बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, सबोली, प्याऊ मनियारी, सफियाबाद और एनएच 44
- यहां जाने से परहेज करें
वजीराबाद से मुकरबा चौक, मुकरबा चौक, रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, आजादपुर, गाजीपुर, बहादुरगढ़ रोड
- इन रास्तों का इस्तेमाल करें
सबोली, भोपुरा, एनएच-9, ढांसा बॉर्डर, दौराला बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर, रजोकरी, बिजवासन, पालम विहार बॉर्डर, डूंडहेड़ा बॉर्डर, बदुसराय बॉर्डर, झटीकरा, डीएनडी