जबलपुर। आइटाइप कालोनी मेडिकल केंपस उस वक्त हड़कंप मच गया जब चारों ओर आग ही आग नजर आई। दरअसल, जिस समय आग लगी उस समय अपने-अपने आवासों में सभी कर्मी परिवार के साथ सो रहे थे। जब सबकी आंखें खुलीं तब ट्रांसफार्मर जल रहा था।
उल्लेखनीय है कि आइटाइप कालोनी मेडिकल केंपस स्थित ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सुबह 5:30 बजे मार्ग से गुजर रहे डंपर में तार अटक गए, जिसे डंपर लेते हुए आगे बढ़ गया। तार टूटने के कारण शार्ट सर्किट हुआ और ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर के आसपास रह रहे कर्मचारियों में दहशत का माहौल नींद से जागे और आग देखकर घरों से भागे।
कर्मचारी कर्मचारियों का कहना है कि उक्त रोड मेडिकल केंपस की है रात्रि कालीन में आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है। डीन को पत्र लिखकर उक्त रोड में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखेंगे।