राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन, वरिष्ठ नागरिक, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस आयोजन के चलते शाम 4 बजे से ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। नगरीय यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।