Select Date:

विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस करेगी प्रदर्शन:कांग्रेस नेता ने मंत्री को फोन लगाकर कहा इस्तीफा दो

Updated on 15-05-2025 12:53 PM

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर थाने में मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने के बाद यह माना जा रहा था कि विजय शाह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया।

महिला कांग्रेस करेगी प्रदर्शन मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त न करने के विरोध में महिला कांग्रेस पीसीसी के सामने प्रदर्शन करेगी। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना के नेतृत्व में मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन होगा

उमंग बोले- बीजेपी के लिए पार्टी पहले देश बाद में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- भाजपा के मंत्री विजय शाह पर कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई है। जब विजय शाह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो भाजपा तुरन्त उनसे इस्तीफा ले लेती है। लेकिन जब वही मंत्री सेना की बहादुर अफसर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो मुख्यमंत्री जी "मौन" साध लेते हैं।

इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के लिए "पार्टी पहले, देश बाद में" का सिद्धांत ही सर्वोपरि है। मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति यदि भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी के लिए ऐसी सोच रखता है, तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देश के लिए अपमानजनक भी है। मंत्री विजय शाह से इस्तीफा लिया जाए।

PCC चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा-

मप्र भाजपा के एक चेहरे पर तीन मुंह हैं, लेकिन अब चौथे की जरूरत है।

  • एक मुंह - बदजुबान विजय शाह।
  • एक मुंह - कार्रवाई का ढोंग करता संगठन
  • एक मुंह - बदजुबानी पर पर्दा डालते मुख्यमंत्री
  • एक मुंह - और हो, जो इस्तीफा दे सके।

कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष ने मंत्री से फोन पर कहा इस्तीफा दो एमपी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने मंत्री विजय शाह को फोन लगाकर इस्तीफा मांगा। अहिरवार और शाह के बीच हुई बातचीत का वीडियो एमपी कांग्रेस ने X पर शेयर करते हुए लिखा- देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले असंस्कारी बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने फोन लगाकर इस्तीफे की मांग की।

पार्टी द्वारा मदद पहुंचाना फौज के सेंटीमेंट के खिलाफ : तन्खा

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा- मंत्री विजय शाह आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के द्वार पहुंच रहे हैं। क्या बीजेपी अपने मंत्री को अपनी लीगल टीम के माध्यम से मदद पहुंचा रही है। यह देश की फौज के सेंटीमेंट के खिलाफ होगा। इसीलिए भाजपा मंत्री के बर्खास्तगी पर चुप है, देश प्रेमी इसका विरोध करेंगे। अगर विजय शाह अपील सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई और उसे पर सुनवाई हुई तो विजय शाह के खिलाफ राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, इंदिरा जयसिंह, केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
 15 May 2025
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
 15 May 2025
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
 15 May 2025
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए…
 15 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
 15 May 2025
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…
 15 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर…
Advertisement