कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर थाने में मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने के बाद यह माना जा रहा था कि विजय शाह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया।
महिला कांग्रेस करेगी प्रदर्शन मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त न करने के विरोध में महिला कांग्रेस पीसीसी के सामने प्रदर्शन करेगी। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना के नेतृत्व में मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन होगा
उमंग बोले- बीजेपी के लिए पार्टी पहले देश बाद में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा- भाजपा के मंत्री विजय शाह पर कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई है। जब विजय शाह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो भाजपा तुरन्त उनसे इस्तीफा ले लेती है। लेकिन जब वही मंत्री सेना की बहादुर अफसर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो मुख्यमंत्री जी "मौन" साध लेते हैं।
इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के लिए "पार्टी पहले, देश बाद में" का सिद्धांत ही सर्वोपरि है। मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति यदि भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी के लिए ऐसी सोच रखता है, तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देश के लिए अपमानजनक भी है। मंत्री विजय शाह से इस्तीफा लिया जाए।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा-
मप्र भाजपा के एक चेहरे पर तीन मुंह हैं, लेकिन अब चौथे की जरूरत है।
कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष ने मंत्री से फोन पर कहा इस्तीफा दो एमपी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने मंत्री विजय शाह को फोन लगाकर इस्तीफा मांगा। अहिरवार और शाह के बीच हुई बातचीत का वीडियो एमपी कांग्रेस ने X पर शेयर करते हुए लिखा- देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले असंस्कारी बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने फोन लगाकर इस्तीफे की मांग की।
पार्टी द्वारा मदद पहुंचाना फौज के सेंटीमेंट के खिलाफ : तन्खा
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा- मंत्री विजय शाह आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के द्वार पहुंच रहे हैं। क्या बीजेपी अपने मंत्री को अपनी लीगल टीम के माध्यम से मदद पहुंचा रही है। यह देश की फौज के सेंटीमेंट के खिलाफ होगा। इसीलिए भाजपा मंत्री के बर्खास्तगी पर चुप है, देश प्रेमी इसका विरोध करेंगे। अगर विजय शाह अपील सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई और उसे पर सुनवाई हुई तो विजय शाह के खिलाफ राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, इंदिरा जयसिंह, केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे।