इजरायल ने गाजा की घेराबंदी की
इजरायल ने गाजा की खाद्य, ईंधन व दवाइयों तक पहुंच को रोक दिया है और मिस्र से संपर्क के एक मात्र रास्ते को मंगलवार को इसके (रास्ते के) करीब किए गए हवाई हमलों के बाद बंद कर दिया गया है। गाजा में शासन करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल पर अचानक और भीषण हमले किए जिसके बाद दशकों में पहली बार सड़कों पर लड़ाई हुई। अबतक दोनों तरफ से कम से कम 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इज़राइल के मुताबिक, हमास और अन्य चरमपंथी समूहों ने गाजा में 150 से ज्यादा सैनिकों व आम लोगों बंधक बना लिया है।