हमास से भी खतरनाक है इजरायल का यह दुश्मन, जंग में कूदा तो नेतन्याहू के छूटेंगे पसीने, लेबनान सीमा पर जुटे
Updated on
13-10-2023 01:44 PM
बेरुत: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग और गंभीर हो सकती है। लेबनान का आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह भी इस युद्ध में कूदने के लिए बेकरार है। हमास की तरह ही इस संगठन को भी ईरान का समर्थन हासिल है। फिलहाल यह संगठन अभी सिर्फ बॉर्डर पर है लेकिन किसी भी समय यह जंग में उतर सकता है। इजरायल के राजनीतिक और सैन्य नेता जहां एक तरफ अगले कदम पर विचार कर रहे हैं तो वहीं उनकी नजरें हिज्बुल्लाह पर भी टिकी हुई हैं। इजरायल के उत्तरी बॉर्डर पर किसी भी समय हलचल हो सकती है। कई जानकार मानते हैं कि अगर हिज्बुल्लाह युद्ध में हमास के साथ आया तो फिर स्थितियां विकट हो सकती हैं।
टैंक और मिसाइलों के साथ जुटे लेबनान सीमा पर हिज्बुला के लड़ाके टैंक और मिसाइलों के साथ जुट गए हैं। हिजबुल्लाह के पास हजारों रॉकेट और मिसाइलें हैं जो इजरायल में लगभग कहीं भी निशाना लगाने में सक्षम हें। इस संगठन को हमास की तुलना में कहीं ज्यादा मुश्किल दुश्मन के तौर पर देखा जाता है। लेबनान में एक नए मोर्चे की संभावना ने साल 2006 में हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच एक महीने तक चले भयानक युद्ध की कड़वी यादें ताज़ा कर दी हैं। यह दोनों पक्षों के बीच गतिरोध और तनावपूर्ण माहौल में खत्म हुआ था। पिछले छह दिनों से इजरायल ने गाजा की घेराबंदी करके रखी है। सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के खतरनाक हमले के जवाब में इजरायली सेना की तरफ से सैकड़ों हवाई हमले किए गए हैं। इजरायल की सेनाएं 23 लाख फिलिस्तीनियों की आबादी वाले इलाके को निशाना बना रही हैं।
हमास को चुनौती इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। साथ ही अब देश संभावित जमीनी हमले की तैयारी में लगा हुआ है। इजरायल को सबसे ज्यादा चिंता हिज्बुल्लाह की सटीक-निर्देशित मिसाइलों को लेकर है। इन मिसाइलों के बारे में कहा जाता है कि इनका लक्ष्य इजरायल के नैचुरल गैस रिग और बिजली स्टेशन हो सकते हैं जो इजरायल के लिए रणनीतिक अहमियत रखते हैं। पड़ोसी देश सीरिया में राष्ट्रपति बशर असद की सेना के साथ कई सालों तक चली लड़ाई के कारण हिजबुल्लाह भी युद्ध में उतरने की तैयारी करने लगा है।
युद्ध होगा और विनाशकारी हाल के कुछ वर्षों में हमास नेता लेबनान चले गए हैं। इस वजह से हमास और हिजबुल्लाह के बीच नजदीकियां भी बढ़ी हैं। हिजबुल्लाह अभी तक काफी हद तक किनारे पर बना हुआ है। समूह के करीबी लोगों का मानना है कि अगर इजरायल जमीन पर भी हमलों में तेजी लाता है तो फिर विनाशकारी परिणामों के साथ युद्ध और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। समूह के करीबी लेबनानी विश्लेषक कासिम कासिर के हवाले से न्यूज एजेंसी एपी ने बताया है कि हिजबुल्लाह, किसी भी तरह से हमास के विनाश की अनुमति नहीं देगा। न ही गाजा को जमीनी घुसपैठ का सामना करने के लिए अकेला नहीं छोड़ेगा।
दक्षिणी लेबनान में तबाही! लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने सभी लेबनानी समूहों से संयम बरतने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने इजरायल की योजनाओं में शामिल नहीं होने की अपील की है। यह हिज्बुल्लाह के लिए एक साफ संदेश था। उन्होंने कहा कि लेबनान, इजरायल के आपराधिक कृत्यों की निंदा करता है। साथ ही वह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय दुश्मनी खत्म करने पर काम करे। इजरायली नेताओं ने भी बार-बार चेतावनी दी है कि अगर लेबनान के साथ युद्ध हुआ तो फिर दक्षिणी लेबनान में भारी विनाश होगा।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…