Select Date:

गौतम अडानी के हाथ से फिसली यह कंपनी, छह साल से थी नजर, जानिए किसने मारी बाजी

Updated on 28-10-2024 12:52 PM
नई दिल्ली: बिजली कंपनी केएसके महानदी पावर के लिए छह कंपनियां होड़ में थीं। इनमें गौतम अडानी की अडानी पावर, सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नवीन जिंदल की जिंदल पावर, अनिल अग्रवाल की वेदांता, सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड और वित्तीय सेवा फर्म कैप्री ग्लोबल रेस में थीं। लेकिन

सूत्रों के मुताबिक जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने सबको पछाड़ते हुए केएसके महानदी पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। उसने वित्तीय लेनदारों को 15,985 करोड़ रुपये की पेशकश की। शनिवार को समाप्त हुई नीलामी में जेएसडब्ल्यू एनर्जी सबसे बड़ी बिडर बनकर उभरी। KSK महानदी पावर की छत्तीसगढ़ में 600 मेगावाट की तीन कोल बेस्ड यूनिट हैं।

दो दिन तक चली बोली प्रक्रिया में छह कंपनियों ने भाग लिया। सूत्रों के मुताबिक अडानी पावर ने 10वें दौर में 15,885 करोड़ रुपये की अंतिम पेशकश करने के बाद दौड़ से बाहर होने का विकल्प चुना। 11वें दौर में एकमात्र बोलीदाता जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अडानी की बोली से 100 करोड़ रुपये अधिक की बोली लगाई। जेएसडब्ल्यू और अडानी ने ऋणदाताओं को 26% इक्विटी हिस्सेदारी और परिचालन लेनदारों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश की।

कितने की बोली


वित्तीय सेवा फर्म कैप्री ग्लोबल भी इस दौड़ में थी, लेकिन 10वें दौर में 15,850 करोड़ रुपये की अंतिम पेशकश करने के बाद बाहर हो गई। जिंदल पावर, वेदांता और एनटीपीसी ने बोली प्रक्रिया के 9वें दौर तक बोली लगाई। जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अडानी पावर ने इस बारे में ईटी के टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने वित्तीय लेनदारों के 29,330 करोड़ रुपये के दावों को स्वीकार किया है। ऋणदाताओं के लिए, अग्रिम वसूली लगभग 26,485 करोड़ रुपये या 90% होगी।

इसमें जेएसडब्ल्यू की 15,985 करोड़ रुपये की पेशकश और नकद और निर्विवाद निधि प्राप्तियों के रूप में 10,500 करोड़ रुपये शामिल हैं। एक लेंडर ने कहा कि अगर 26% इक्विटी हिस्सेदारी को शामिल किया जाता है, तो वसूली 100% से अधिक होगी। JSW एनर्जी के लिए यह बिजली क्षेत्र में तीसरा बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,048 करोड़ रुपये की वेंचर वैल्यू पर पर 700 मेगावाट के इंड बारथ एनर्जी (उत्कल) का अधिग्रहण किया था। मार्च 2023 में उसकी सहायक कंपनी JSW नियो एनर्जी ने लगभग 10,150 करोड़ रुपये की वेंचर वैल्यू पर माइट्रा एनर्जी से 1,753 मेगावाट ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया।

छह साल से नजर


किशोर सेथुरमन प्रमोटेड KSK महानदी पावर पर अडानी की नजर छह साल से अधिक समय से थी। 2018 के अंत में अडानी ग्रुप ने 10,300 करोड़ रुपये की पेशकश की लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के टैरिफ में कमी किए जाने के बाद फरवरी 2019 में वह इससे हट गए था। दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के तहत ग्रुप ने कम से कम तीन बिजली कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इनमें अवंता पावर की कोरबा वेस्ट पावर, कोस्टल एनर्जेन और लैंको अमरकंटक पावर शामिल हैं। लेकिन केएसके महानदी पावर के मामले में गौतम अडानी के हाथ खाली रह गए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 May 2025
नई दिल्‍ली: कंगाल पाकिस्‍तान ने हाल में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्‍यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
 14 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
 14 May 2025
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
 14 May 2025
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
 14 May 2025
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
 14 May 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
 12 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…
Advertisement