नई दिल्ली । भारत ने ऐलान किया है कि अफगानिस्तान की जनता को मदद संबंधी उसकी जारी परियोजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की मदद से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पेयजल की सबसे बड़ी परियोजना लगाने का ऐलान किया है। भारत अभी समूचे अफगास्तिान में 3 अरब डॉलर की लागत से 400 से ज्यादा परियोजनाओं में मदद कर रहा है।
सोमवार व मंगलवार को वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित अफगानिस्तान कांफ्रेंस 2020 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अरबों डॉलर की मदद और चाबहार पोर्ट के लिए भारत का धन्यवाद दिया। यह कांफ्रेंस अफगानिस्तान के पुननिर्माण में मदद देने वाली तमाम देशों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की तरफ से आयोजित की गई थी। इसमें जयशंकर ने अपने भाषण में कहा कि अफगानिस्तान में हाल ही में कई हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई और जल्द जल्द से स्थाई व विस्तृत सीजफायर लागू करने का आग्रह किया ताकि पिछले दो दशकों में वहां अमन व शांति स्थापित करने की जो कोशिशें हुई हैं उसे नुकसान नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि काबुल सिटी के 20 लाख निवासियों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए शातूत डैम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हाल ही में भारत व अफगानिस्तान के बीच समझौता किया गया है। भारत की मदद से काबुल में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 202 किलोमीटर लंबी फुल-ए-खुमरी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण पूरा कर लिया गया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की मदद से 80 करोड़ डॉलर की 100 ऐसी परियोजनाओं को मदद का भी ऐलान किया गया जो कई शहरों में स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे।