Select Date:

जयशंकर और ब्लिंकन की मुलाकात में भारत कनाडा तनाव का जिक्र तक नहीं, जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका

Updated on 29-09-2023 12:59 PM
वाशिंगटन: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनातनी जारी है। इसी तनाव के बीच गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर -तरीकों पर चर्चा की। लेकिन चर्चा में कनाडा के साथ जारी विवाद का जिक्र नहीं हुआ। जो रीडआउट जारी हुआ है उससे भी इसी बात का पता लगता है। यह घटनाक्रम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए परेशान करने वाला हो सकता है। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि ब्लिंकन और जयशंकर के बीच निज्‍जर की हत्‍या का मामला उठेगा।
जयशंकर बोले, यहां आकर अच्‍छा लगा
अमेरिकी विदेश विभाग में मुलाकात से पहले ब्लिंकन के साथ मीडिया के सामने जयशंकर ने कहा, 'यहां आकर अच्छा लगा। .. जी20 सम्मेलन के लिए सभी तरह की सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद।' ब्लिंकन ने कहा कि जी20 और न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र समेत पिछले कुछ सप्ताह में विभिन्न मौकों पर उनकी अच्छी चर्चा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। वैसे दोनों नेताओं ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। दोनों पक्षों के अधिकारी इस भेंटवार्ता के एजेंडा को लेकर चुप्पी साधे रहे लेकिन अमेरिका के दो दोस्तों के बीच हाल का कूटनीतिक संकट इस चर्चा में प्रमुखता से छाये रहने की संभावना थी।
अमेरिका का रटा-रटाया बयान
मुलाकात से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'मैं इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं व्यक्त करना चाहता कि ब्लिंकन मीटिंग में जयशंकर के साथ क्या बातचीत करेंगे। लेकिन जैसा कि हमने साफ किया है, हमने भारत से कनाडा की जांच में सहयोग करने को कहा है। हम उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक की यह योजना कनाडा संकट से काफी पहले तैयार हो गई थी। अमेरिका इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश कोलंबिया में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जांच में भारत से सहयोग करने की अपील कर रहा है।

ट्रूडो के लिए झटका
जयशंकर और ब्लिंकन की मुलाकात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए बड़ा झटका है। मुलाकात से पहले उन्‍होंने गुरुवार को कहा था कि उन्हें यकीन है कि अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष के साथ निज्‍जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे। 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी। कनाडा ने भारत पर ब्रिटिश कोलंबिया में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। भारत ने आरोपों को ‘निराधार' बताया है। भारत ने कहा है कि कनाडा आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बन गया है। भारत ने पिछले हफ्ते कनाडाई लोगों के लिए नए वीजा निलंबित कर दिए थे। साथ ही कनाडा से देश में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 November 2024
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
 19 November 2024
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में सोमवार को 19वीं G20 समिट की शुरुआत हो गई है। G20 समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर को होगी। पहले दिन प्रधानमंत्री…
 19 November 2024
पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। संधू के शो में आए एक…
 19 November 2024
इस दिन इंडोनेशिया की मेजबानी में G20 समिट का आखिरी दिन था। साझा घोषणा पत्र जारी होना था, लेकिन तभी यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनातनी…
 19 November 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से दो महीने पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन को रूस के ठिकानों पर हमले करने के लिए लंबी दूरी की…
 19 November 2024
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
 18 November 2024
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
 18 November 2024
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
 18 November 2024
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
Advertisement