संत हिरदाराम नगर। बैरागढ़ की संत कंवरराम सब्जी मंडी को विकसित करने की योजना पर अमल नहीं हो पा रहा है। मंडी में कारोबार बहुत कम हो गया है। पहुंच मार्ग को एकांगी कर इसका सुंदरीकरण करने का प्रस्ताव पूरा नहीं हो पा रहा है।
नगर निगम ने कुछ समय पहले मेन रोड पर बनी संत कंवरराम सब्जी मंडी को तोड़ कर सीहोर नाका स्थित भवानी मार्ग पर मंडी का निर्माण कराया था। सब्जी व्यवसाइयों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की शर्त पर व्यापारी नई मंडी में शिफ्ट हो गए लेकिन नगर निगम ने अपने वायदे पूरे नहीं किए। मंडी के अंदर शेड निर्माण भी विलंब से हुआ। पानी की समस्या गंभीर होती गई। कुछ समय पहले ट्यूबवेल खनन कराया गया इससे पानी की कमी दूर हो गई लेकिन बाकी समस्याओं का हल अभी तक नहीं हुआ है। हाकर्स कार्नर अभी तक नहीं बन सका है।
वन वे करने से हो सकती है सुविधा
मंडी तक पहुंचने वाला मार्ग काफी संकरा है। संकरे मार्ग पर भी ठेला व्यवसाइ खड़े हो जाते हैं, इससे मंडी तक पहुंचने में नागरिकों को असुविधा होती है। क्षेत्र के व्यवसाइयों ने मंडी की शिफ्टिंग के समय ही इस मार्ग को चौड़ा कर इसे एकांगी बनाने की मांग की थी। नगर निगम ने इसका प्रस्ताव भी बनाया लेकिन काम नहीं हो सका। यदि अतिक्रमण हटाकर इसे एकांगी कर दिया जाए तो सभी को सुविधा हो जाएगी। नगर निगम ने परिषद ने सब्जी मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का निर्माण स्वीकृत किया था। सब्जी मंडी यूनियन की मांग पर ही इसे स्वीकृति दी गई थी लेकिन अब कुछ व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। व्यापारी चाहते हैं किपहले हाकर्स कार्नर का निर्माण किया जाए ताकिसब्जी के ठेले भी व्यवस्थित होकर कारोबार करें। एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी का कहना है किमंडी के विकास के संबंध में आयुक्त से चर्चा करेंगे।