Select Date:

युवक को पट्टा बांधने का प्रकरण... पुलिस बोल रही थी सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवाओ

Updated on 21-06-2023 06:06 PM
भोपाल । 40 दिन से ब्लैकमेल हो रहे विजय रामचंदानी को पुलिस से राहत नहीं मिल रही थी। न्याय के लिए उसने सीएम हेल्पलाइन में भी अर्जी लगा दी थी। इसके बाद उसकी मुसीबत और बढ़ गई थी। जब वह शिकायत लेकर थाने जाता था, तो पुलिस उस पर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवाने के लिए दबाव बनाने लगती थी। उधर बदमाश चाकू लेकर उसे ढूंढते फिर रहे थे। अंतत: काफी मिन्नतों के बाद नशे की हालत में एक बदमाश ने उसका वीडियो भेज दिया। उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के बाद पूरा तंत्र हरकत में आ गया।

रोया, गिड़गिड़ाया तो दो घंटे बाद छोड़ा

विजय ने बताया कि नौ मई की रात को वह अपने दोस्त शाहरुख के साथ स्कूटर से एक शादी में गया था। रात करीब 12:30 बजे उसने शाहरुख को उसके फूटा मकबरा स्थित घर पर छोड़ा। वहां से वह घर जाने के लिए आगे बढ़ा था, तभी पीछा करके आए समीर, फैजान और उनके साथी नाबालिग ने उसे रोक लिया। उन्होंने स्कूटर की चाबी छीन ली। उसके दोनों मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद समीर और फैजान उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठा कर पीजीबीटी कालेज के मैदान में ले गए। वहां मुफीद, साहिल और बिलाल भी पहुंच गए। उन्होंने उसके गले में कुत्ता बांधने वाला पट्टा डाल दिया। इसके बाद घुटने के बल चलने और कुत्ते की तरफ भौंकने को बोला। मारपीट करते हुए वे लोग कहने लगे मियां भाई बनो, जो हम कहें वो मांस खाओ। जान छुड़ाने के लिए वह उनकी बात पर हामी भरता रहा। इस दौरान नाबालिग वीडियो बनाता रहा। बदमाशों ने रात को उसके बड़े भाई से भी फोन कर गालीगलौज की। रोने, गिड़गिड़ाने के बाद रात ढाई बजे उन्होंने स्कूटर की चाबी वापस की।

दो थानों के चक्कर काटता रहा

विजय ने बताया कि 10 जून को वह घटना की शिकायत दर्ज कराने टीला जमालपुरा थाने पहुंचा था। पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस ने सबूत लेकर आने का कहकर थाने से चलता कर दिया। उधर अगले दिन से समीर और फैजान ने वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उससे रुपये वसूलना शुरू कर दिए। वे लोग सीधे जेब में हाथ डालकर रुपये निकाल लेते थे। एक माह में वे लोग उससे 10 हजार रुपये हड़प चुके थे। बाद में टीला थाने की पुलिस उसे घटना स्थल गौतम नगर थाने का होने का कहकर टरकाने लगी थी। उधर गौतम नगर पुलिस मामला टीला थाने का होने का कहकर पल्ला छाड़ लेती थी।

मां और भाई ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

वह अपनी मां और भाई के साथ भी थाने जाकर आपबीती सुना चुका था, लेकिन पुलिस शिकायत दर्ज करने को तैयार ही नहीं थी। विजय के भाई लक्की ने बताया कि परेशान होने के बाद मां से सलाह करने के बाद उसने अपने फोन से सीएम हेल्पलाइन में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

उसके थाने पहुंचने की खबर बदमाशों को हो जाती थी
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद पुलिस शिकायत कटवाने पर मामले में समझौता करवाने का दबाव बनाने लगी थी। उधर उसके थाने पहुंचने की सूचना बदमाशों तक पहुंच जाती थी। वे लोग चाकू लेकर उसे मारने के लिए घूमने लगते थे।

नशे की हालत में फैजान ने भेज दिया था वीडियो

विजय ने बताया कि वह जान चुका था कि वीडियो मिले बिना पुलिस उसकी बात पर यकीन नहीं करेगी। इसके लिए उसने समीर और फैजान से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करना शुरू कर दी। शिकायत वापस लेने की बात कहने पर नशे की हालत में फैजान ने उसे वह वीडियो भेज दिया। वह वीडियो लेकर भी पुलिस के पास गया, लेकिन फिर भी पुलिस ने नहीं सुनी। इसके बाद उसने स्वयं इंटरनेट मीडिया पर अपना वीडियो डाल दिया। जो देखते ही देखते बहुप्रसारित हो गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 March 2025
भोपाल के बावड़िया कला में इस साल भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कुशवाहा एकता मंच के सदस्यों ने तीन दिन तक रंग, पिचकारी और संगीत के साथ…
 16 March 2025
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार के हमले में एक एएसआई की मौत हो गई। तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़ दिए। टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हैं। गांव में धारा…
 16 March 2025
प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति सवालों के घेरे में है। इनमें से 15 में प्रभारी कुलगुरु नियुक्त किए गए हैं। इन्हें पद से हटाने के लिए मध्‍यप्रदेश…
 16 March 2025
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में मिले 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने को अब आयकर विभाग सरकारी खजाने…
 16 March 2025
भोपाल के सुभाष नगर फाटक पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक हादसा हुआ, जिसमें 10 साल का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसका हाथ…
 16 March 2025
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नए नियमों के तहत अब मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच का संचालन अस्पताल प्रबंधन को ही करना होगा। इसी के तहत गांधी…
 16 March 2025
राजधानी भोपाल की 1283 लोकेशन पर एवरेज 18% तक कलेक्टर गाइडलाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है। 19 मार्च की शाम तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे और 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की…
 16 March 2025
भोपाल। रंग डालने पर पिकअप वाहन के चालक ने युवक को कुचल दिया। युवक पिकअप वाहन के अगले पहिए और बंफर के बीच फंसकर 200 मीटर तक उसको घसीटता चला गया।…
 16 March 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर के बीच बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार हैं।…
Advertisement