सबमरीन से लेकर फाइटर जेट तक दे रहा चीन
यह कोऑपरेशन-2023 संयुक्त सैन्य अभ्यास देर से अगस्त से मध्य सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि सैनिक निशानेबाजी, क्लोज -क्वार्टर कॉम्बैट, रस्सी चढ़ना और बंधक बचाव अभ्यास में भाग लेंगे। चीन और पाकिस्तान की सेनाओं में लगातार सहयोग बढ़ता जा रहा है। दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ युद्धक तैयारियां कर रहे हैं। चीन के सैनिक पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में देखे गए हैं। यही नहीं चीन के इंजीनियर पाकिस्तानी सेना के लिए बंकर तक सीमा पर तैयार कर रहे हैं।
चीन ने पाकिस्तान को फाइटर जेट से लेकर परमाणु बम दागने वाली तोप तक दिया है। चीन पाकिस्तान की नौसेना के लिए सबमरीन और युद्धपोत तक तैयार कर रहा है। हाल ही में चीन में बने शक्तिशाली युद्धपोत को पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किया गया था। हालांकि चीनी हथियारों की गुणवत्ता से पाकिस्तान की सेना बहुत परेशान है। चीन के हथियार सही से काम नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान को अमेरिका और तुर्की जैसे देशों से भी हथियार लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।