देश के इतिहास की वो काली रात, 19 माह में 83 लाख नसबंदी, फिर इंदिरा-संजय हारे चुनाव
Updated on
12-06-2023 06:50 PM
पटना: दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित अखबारों के दफ्तरों की बिजली रात में ही काट दी गई। रात को ही इंदिरा गांधी के विशेष सहायक आरके धवन, संजय गांधी और ओम मेहता उन लोगों की लिस्ट बना रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना था। कहते हैं कि हर नाम का जिक्र होता और फिर नजरें इंदिरा गांधी पर टिक जाती। इंदिरा गांधी अपनी राय प्रकट करती गई। सूची लंबी होती गई। 26 जून की सुबह इंदिरा गांधी की पलकें तब बंद हुई, जब जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, समेत तमाम बड़े नेता गिरफ्तार किए जा चुके थे।
ये तब हुआ, जब एक बूढ़े ने हुंकार भरी
जगह थी दिल्ली की रामलीला मैदान। वहां हुंकार भर रहा था सत्तर साल का एक बूढ़ा लोकनायक जयप्रकाश नारायण। खुल कर किया जा रहा था इंदिरा सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध। उधर, जनविरोधी इंदिरा गांधी के विरुद्ध जेपी ने संपूर्ण क्रांति का उद्घोष क्या किया, इंदिरा गांधी की पूरी सरकार हिल गई।
25 जून 1975 की जनसभा में जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ललकारते हुए जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। जब ये संकल्प लिया जा रहा था, तब रामलीला मैदान में विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे। ये वही जगह थी जहां उत्साह से लबरेज जेपी ने 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' का नारा देश की जनता के हवाले किया।
नए नेताओं का साथ और कांग्रेस
ये वो दौर था, जहां इंदिरा गांधी से थोड़ा हटकर संजय गांधी की राजनीति आकार ले रही थी। वंशीलाल, विद्याचरण शुक्ल और ओम मेहता संजय गांधी के करीब आ गए और नीति-निर्धारण में तव्वजो रखने लगे। सूचना प्रसार पर नियंत्रण का खेल इसी दौरान खेला गया।
संजय गांधी ने वीसी शुक्ला को नया सूचना प्रसारण मंत्री बनाया। फिर लोकतंत्र के चौथे खंबे का एक नया दौर शुरू हुआ। लिखने-बोलने पर पाबंदी लगा दी गई। विरोध जिस किसी का भी सामने आया उसे जेल के रास्ते से गुजरना पड़ा।
आपातकाल और संजय गांधी
ये संजय गांधी को स्थापित करने का भी समय था। संजय गांधी की नीतियां एन-केन प्रकारेण जनता के सिरे तक पहुंचाई जा रही थी। इसी दौरान लाया गया संजय गांधी की सोच यानी पांच सूत्री कार्यक्रम। इसमें शामिल था वयस्क शिक्षा, दहेज प्रथा का खात्मा, पेड़ लगाना, परिवार नियोजन और जाति प्रथा उन्मूलन। इन पांच सूत्री कार्यक्रम की एक बानगी का कहर गिरा था दिल्ली के तुर्कमान गेट। तब सौंदर्यीकरण के नाम पर झुगियों को हटा दिया गया।
परिवार नियोजन के नाम पर जबर्दस्ती का आलम था। नसबंदी जबरन कराया जा रहा था। लोगों की जबर्दस्ती नसबंदी कराई गई। एक आंकड़े के अनुसार 19 महीने के दौरान देश भर में करीब 83 लाख लोगों की जबरदस्ती नसबंदी करा दी गई थी। बकौल आरके धवन संजय गांधी के पॉलिटिक्स में आने के बाद 5 सूत्री प्रोग्राम के तहत नसबंदी को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा। इसके बाद इंदिरा गांधी नाराज हो गईं। उन्होंने इमरजेंसी हटाने का फैसला ले लिया।
इस संदर्भ में एक और बात की चर्चा थी कि संजय गांधी का इरादा आपातकाल हटाने का नहीं था। वे चाहते थे कि 35 साल तक इमरजेंसी लगी रहे। लेकिन इंदिरा गांधी ने 18 जनवरी 1977 को मार्च में लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया। 16 मार्च को हुए चुनाव में इंदिरा और संजय दोनों ही हार गए।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…