ताइपे: चीन की सेना के हमले के खतरे का सामना कर रही ताइवानी सेना ने अब इस 'प्रलय' के दिन की तैयारी तेज कर दी है। ताइवान की सेना सोमवार से लेकर शुक्रवार तक एक व्यापक अभ्यास करने जा रही है। इस दौरान चीनी हवाई हमले से बचाव और आक्रमण की सूरत में ताइवानी लोगों को किस तरह से तैयार किया जाए, इसका अभ्यास किया जाएगा। ताइवानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान लाइव फायर अभ्यास से लेकर सैनिकों की युद्धक तैयारी को परखा जाएगा।