नाटो का नया सदस्य बनेगा स्वीडन, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने जिद छोड़ आखिरकार सदस्यता को दी मंजूरी
Updated on
12-07-2023 10:12 AM
स्टॉकहोम: नाटो के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है
क्योंकि तुर्की ने उसके नए सदस्य के तौर पर स्वीडन को मंजूरी दे दी है।
लिथुआनिया में आज से शुरू हो रहे नाटो शिखर सम्मेलन में स्वीडन की
सदस्यता पर मोहर लग जाएगी। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की
तरफ से मंजूरी मिलने के बाद स्वीडन के रास्ते की आखिरी रुकावट भी खत्म
हो गई है। एर्दोगन पिछले एक साल से स्वीडन की सदस्यता का विरोध कर रहे
थे। नाटो के महासचिव जीन्स स्टॉलटेनबर्ग ने सोमवार को इस बात की जानकारी
दी कि एर्दोगन ने देश की संसद में स्वीडन की सदस्यता के लिए सहमति जताई
है।
स्वीडन पर सारे सदस्य रजामंद लिथुआनिया
की राजधानी विनियस में एर्दोगन और स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन
के साथ बातचीत के बाद, स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि तुर्की आगे बढ़ने के लिए
सहमत हो गया है। स्टोल्टेनबर्ग ने मीडिया को बताया, 'मुझे यह घोषणा करते
हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति एर्दोगन स्वीडन के लिए प्रोटोकॉल को
जल्द से जल्द ग्रैंड नेशनल असेंबली में भेजने और अनुसमर्थन सुनिश्चित करने
के लिए असेंबली के साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।' उन्होंने आगे कहा
, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है।' नाटो सदस्यता के लिए सैन्य गठबंधन के सभी
सदस्यों की मंजूरी की जरूरत होती है।
क्यों थी तुर्की को आपत्ति तुर्की
ने स्वीडन पर कुर्द कार्यकर्ताओं को पनाह देने का आरोप लगाया था। तुर्की
इन्हें आतंकी मानता है और इस वजह से ही पिछले एक साल से स्वीडन के नाटो
में शामिल होने के प्रस्ताव में रुकावट डाली हुई थी। इसके अलावा स्वीडन
में पिछले कुछ महीनों से विरोध प्रदर्शन भी जारी हैं। इसमें कुरान को जलाने
वाले इस्लाम विरोधी कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी जा रही है। इस वजह से भी
तुर्की के अधिकारी खासे नाराज थे। तीन-तरफा वार्ता के बाद एक साझा बयान में
कहा गया कि तुर्की और स्वीडन 'आतंकवाद विरोधी सहयोग' पर मिलकर काम करेंगे
और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देंगे।
एर्दोगन की एक मांग इससे
पहले सोमवार को एर्दोगन ने मांग की स्वीडन की तरफ से नाटो का सदस्य बनने
की मांग में आ रही रुकावट की वजह से यूरोपियन यूनियन को तुर्की की शर्त पर
फिर से गौर करना चाहिए। इसके बाद विनियस में हो रहे नाटो शिखर सम्मेलन के
साथ एक अनिश्चितता भी जुड़ गई। स्वीडन अब इस गठबंधन का 32वां सदस्य
बनेगा। दरअसल तुर्की पिछले 50 सालों से यूरोपियन यूनियन का सदस्य बनने की
कोशिशें कर रहा है। एर्दोगन ने मीडिया से कहा लगभग सभी नाटो सदस्य देश अब
यूरोपियन यूनियन के मेंबर्स हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…