नई दिल्ली । म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी एक बार से सरकार बनाएगी। म्यांमार में हुए आम चुनाव में आंग सांग सू की की पार्टी एनएलडी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। एनएलडी को अब तक 346 से ज्यादा सीटों पर जीत मिल गई है। जबकि सरकार बनाने के लिए 322 सीटें ही चाहिए।
रविवार को म्यांमार में वोटिंग हुई थी। अभी तक नतीजों का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कई सीटों पर अब भी वोटों की गिनती हो रही है। आंग सांग सू की ने पहले ही जीत का दावा कर दिया है। यहां कुल 416 सीटों पर चुनाव हुए थे। म्यांमार में इस बार हुए चुनाव में 92 दलों के 6900 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां करीब एक चौथाई सीटें सेना के लिए रिजर्व हैं।
जिसमें से 64 सीटों के नतीजे आने अभी बाक़ी हैं। रोहिंग्या मुसलमानों के संकट को लेकर इस बार का चुनाव सुर्खियों में रहा। इस मुद्दे को लेकर दुनिया भर में म्यांमार की आलोचना की गई। लेकिन एनएलडी को जनता का भारी समर्थन मिला है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि रोहिंग्या को वहां की सेना ने आतंकियों की आड़ में निशाना बनाया है। जिसके बाद हज़ारों की संख्या में रोहिंग्या वहां से भागने लगे।
उधर विरोधी दल एनएलडी की जीत से सहमत नहीं हैं और वे दोबारा चुनाव की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामांर की सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की जीत पर आंग सांग सू की को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और एनएलडी (एनएलडी) को बधाई। चुनाव का सफल संचालन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और कदम है। मैं दोस्ती के पारंपरिक बंधन को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहता हूं।