वॉशिंगटन: एक अगस्त को आसमान में आपको चांद कुछ ज्यादा बड़ा दिखेगा। इसे देख कर ज्यादा हैरान मत होइएगा क्योंकि ये एक सुपरमून होगा। इसमें चांद आम तौर पर ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखाई देता है। यह तब होता है जब चांद पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए एकदम नजदीक आ जाए और इसी दौरान पूर्णिमा भी रहे। लेकिन अगस्त सुपरमून के मामले में बेहद खास है, क्योंकि इस महीने दो सुपरमून दिखाई देंगे। सुपरमून पूर्णिमा के बाकी चांद से लगभग 8 फीसदी ज्यादा बड़े दिखते हैं।