प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन लेयरों में रहेगी। एसपीजी के सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आइपीएस अफसर और फिर पुलिसकर्मी भी मानव संग्रहालय समेत अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम से पहले आसपास के जिलों से करीब तीन हजार पुलिसकर्मी राजधानी पहुंच गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक के रोड रूट पर रिहर्सल की।