ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भोपाल का ऐतिहासिक बड़ा तालाब वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक प्रदर्शन से जगमगाएगा। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि 23, 24 और 25 फरवरी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे देश-विदेश से आए डेलिगेट्स मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
इसी बीच, रविवार सुबह इन खिलाड़ियों ने अभ्यास किया, जिसमें सेलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग शामिल है।
समिट के दौरान बड़े तालाब में सेलिंग बोट्स पर भव्य बैनर लगाकर डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। यह अनूठा आयोजन वीआईपी रोड और ब्रिज से देखा जा सकेगा। इस दौरान सेलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग और कैनो सलालम जैसी जलक्रीड़ाएं मुख्य आकर्षण होंगी। साथ ही, बोट क्लब को विशेष रूप से सजाया जाएगा, जिससे भोपाल की खूबसूरती और निखरेगी।
100 से अधिक बोट्स दिखाएंगी दमदार प्रदर्शन
मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि 23 से 25 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक वाटर स्पोर्ट्स शो आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में 100 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब भोपाल की ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर है, और इस आयोजन से इसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। यह शो न केवल भोपाल के सौंदर्य को निखारेगा, बल्कि निवेशकों को भी आकर्षित करेगा।