ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए मप्र में रिन्युएबल एनर्जी के अलावा न्यूक्लियर और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में भी बड़ी सौगात मिल रही हैं। न्यूक्लियर एनर्जी की 600 मेगावॉट क्षमता की 7 यूनिट लगेंगी। थर्मल एनर्जी की 600 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट लगेगी। न्यूक्लियर एनर्जी के प्लांट के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इसमें नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन(एनटीपीसी ) द्वारा न्यूक्लियर के ग्रीनफील्ड के 2 पावर प्लांट लगेंगे। रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन द्वारा कैपिटल वर्क लोन के जरिए 21 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट भी शामिल है।
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडल ने बताया कि न्यूक्लियर और थर्मल एनर्जी की यूनिट के लिए अप्रूवल मिल चुका है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा कैपिटल वर्क लोन के जरिए 26 हजार 800 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट की तैयारी की जा रही है।
तोमर के मुताबिक इसमें एनटीपीसी ग्रीन के 20 गीगावॉट के पावर जनरेशन पर होने वाले 1.2 लाख करोड़ रुपए का निवेश भी शामिल है। दो औद्योगिक घराने पहले ही प्रदेश की ट्रांसमिशन में 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं
इससे पहले पावर के क्षेत्र में सक्रिय दो बड़े औद्योगिक घराने अदाणी पावर और हैदराबाद के मेधा इंजीनियरिंग ग्रुप द्वारा प्रदेश में ट्रांसमिशन के क्षेत्र में 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने के करार हो चुके हैं। इन दोनों औद्योगिक घरानों द्वारा प्रदेश में एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन के निर्माण किया जा रहे हैं।
मानव संग्रहालय और कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण
ऐसा स्वागत करेंगे कि लोग भूल नहीं पाएंगे : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मप्र की कैपिटल सिटी पहली बार जीआईएस की मेजबानी करने जा रही है। हम सब अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। ये सिर्फ सरकार का नहीं है, इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। स्वागत ऐसा होगा कि मेहमान कभी नहीं भूल पाएंगे। निवेश भी यहीं नहीं रुकेगा, अब हर माह लोग कुछ न कुछ देखेंगे।
सीएम डॉ. यादव ने शनिवार को मानव संग्रहालय में समिट के आयोजन की तैयारियों का मुआयना किया और मेहमानों की बैठक व्यवस्था से लेकर उनके स्वागत सत्कार के लिए किए गए इंतजाम भी देखे। सीएम ने प्रधानमंत्री के लिए जीआईएस परिसर में ही तैयार किए गए लाऊंज और उद्घाटन कार्यक्रम के लिए तैयार मुख्य सभागार (सबसे बड़े डोम) में पहुंचकर मंच, अतिथियों एवं निवेशकों के लिए बैठक व्यवस्था देखी।
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ कुशाभाऊ ठाकरे सभागार का भी मुआयना किया।
5 स्टार स्तर की टेंट सिटी भी देखने पहुंचे देर शाम सीएम ने टेंट सिटी भी देखी। कलियासोत डैम के किनारे एक टेंट सिटी बनाई गई है। फाइव-स्टार लेवल के 108 रूम वाली यह टेंट सिटी निवेशकों और प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश की विशिष्ट आतिथ्य परंपरा का अनुभव कराएगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो इसे स्थायी रूप से विकसित करने की योजना बनाई जाएगी, जिससे राजधानी में पर्यटन को नई गति और आकर्षण का केंद्र मिल सकेगा। मप्र स्पेशल फूड मेन्यू भी तैयार किया गया है, जिसमें मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं।
पाेर्शे, लेम्बॉर्गिनी, मस्टैंग जैसी लग्जरी कारें, हार्ले डेविडसन एक्सपो में होंगी
मप्र अपनी परंपरागत टेक्सटाइल क्षेत्र की ताकत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के सामने पेश करेगा। आयोजन स्थल में टेक्सटाइल एक्सपो में हथकरघों पर न केवल कारीगर चंदेरी-महेश्वर साड़ी बनाकर दिखाएंगे, वहीं वर्धमान -ट्राइडेंट जैसी कंपनियां अपनी आधुनिक ताकत दिखाएंगी।
इसके अलावा करोड़ों रुपए में बिकने वाली लग्जरी कारें और सुपर बाइक लोगों को आकर्षित करेंगी। सेना की ताकत माने जाने वाले डिफेंस वाहन भी प्रदर्शनी में देखे जा सकेंगे।मुख्य कार्यक्रम डोम के पास ऑटो एक्सपो का आयोजन हो रहा है। एमपीआईडीसी सुपर कार रैली कराने की तैयारी में है। ऑटो एक्सपो में करोड़ों की 10 लक्जरी कारें और 6 सुपर बाइक रखकर प्रदर्शित होंगी। आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन भी होंगे।
ये वाहन होंगे एक्सपो में- दौलतराम इंजीनियरिंग, महिंद्रा, जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री, कई बड़े ईवी स्टार्ट अप के अलावा बीएमडब्ल्यू कनवर्टिबल, पोर्शे, फोर्ड मस्टंग, लेंम्बॉर्गिनी ह्युरकन, मर्सिडीज GLC 43 जैसी सुपर लक्जरी कारें दिखेंगी। हार्ले डैविडसन, डुकाटी और कावासाकी की सुपर बाइक्स प्रदर्शित होंगी। डिफेंस वाहनों में लैंड माइन प्रोटेक्टेड ट्रकों के अलावा लाइट बुलेट प्रूफ वाहन का 3 डी मॉडल भी होगा।