मीडियम एक्सटेंडेड एयर डिफेंस सिस्टम (MEADS) को अमेरिका, इटली, जर्मनी जैसे देशों ने मिलकर बनाया है। यह क्रूज मिसाइलों, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों को 360 किलोमीटर दूर तक मार सकता है। इसका राडार चारों तरफ 360 डिग्री घूम सकता है। यह सिस्टम नाटो नेटवर्क के साथ काम कर सकता है। जर्मनी और पोलैंड इसके मुख्य तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।