भारत-पाक की इस लड़ाई में डीपफेक वीडियो भी सामने आए। एक AI-जनरेटेड वीडियो में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को माफी मांगते हुए दिखाया गया। पाकिस्तान में इसे दिखाकर कहा गया कि भारत डर गया है। भारत के PIB फैक्ट चेक यूनिट ने इसे पूरी तरह फर्जी और गलत बताया। पाक सेना के अफसर अहमद शरीफ चौधरी का भी एक फर्जी वीडियो काफी वायरल हुआ, जो फर्जी था। ये सब सात दशक में कई बार टकरा चुके भारत-पाक की लड़ाई में नया था।