Select Date:

दिल्ली एनसीआर में तेजी से चढ़ा किराया, क्या खोज रहे हैं यहां लोग जानते हैं

Updated on 05-09-2023 02:41 PM
नई दिल्ली: कोरोना काल में लोगों ने वर्क फॉम होम (Work From Home) का खूब आनंद लिया। अब लगभग सभी दफ्तर खुल गए हैं। कंपनियों ने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुला लिया है। हालांकि अभी भी कुछ जगह हाइब्रिड तरीके से काम हो रहा है। मतलब कुछ दिन घर से काम तो कुछ दिन दफ्तर से। ऐसे में किराये के मकान की डिमांड खूब बढ़ी है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Flat)में तो मकानों के किराये दूने तक हो गए हैं। जो लोग महंगे इलाके में रहते हैं, वहां भी किराये में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि 50 हजार रुपये किराये पर खर्च करने से बेहतर है कि 70 हजा रुपये ईएमआई में दे दें। हाल ही में जारी नो ब्रोकर की एक रियल एस्टेट रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें भी इस बात की तस्कीद की गई है।

तेजी से बढ़ा है किराया

अपने देश में जमीन-जायदाद यानी रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश करना सदा ही लोगों को आकर्षित करता रहा है। हालांकि यहां कोरोना काल में जमीन-जायदाद की कीमतें घटी थीं। लेकिन अब फिर से इसमें उछाल आ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह एक बार फिर से दफ्तर खुलना माना जा रहा है। दिल्ली एनसीआर के वसुंधरा में इसी साल जनवारी में एक बीएचके का जो मकान पांच से छह हजार रुपये के किराये में मिल रहा था, उसका किराया बढ़ कर 10 हजार रुपये पर पहुंच गया है। साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में एक साल पहले जो फ्लैट 25 हजार रुपये में किराये पर मिल रहा था, उसका किराया 50 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया है। मतलब कि मकान मालिकों की आमदनी बढ़ रही है।

किराये का मकान नहीं अपना मकान हो


इस रियल एस्टेट रिपोर्ट के मुताबिक मकान के किराये में बढ़ोतरी से परेशान लोग अपने फ्लैट, खास कर रेडी टू मूव फ‌्लैट खरीदने को इच्छुक हैं। स्थिति यह है कि दिल्ली के द्वारका, रोहिणी, नोएडा सेक्टर 62, गुड़गांव सेक्टर 24, गाजियाबाद के इंदिरापुरम आदि इलाकों में किराये तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए किरायेदार इन्हीं इलाकों में फ्लैट या मकान लेने को इच्छुक हो रहे हैं। इसलिए वे निवेश बढ़ा रहे हैं।

निवेश का उपयुक्त समय


नो ब्रोकर रियल एस्टेट रिपोर्ट के अनुसार इस समय 86 प्रतिशत घर खरीदार आश्वस्त हैं कि अब संपत्ति में निवेश करने का उपयुक्त समय है। रिपोर्ट के अनुसार 77 प्रतिशत लोगों ने साल 2023 में ही संपत्ति खरीदने का इरादा व्यक्त किया है। इस प्रवृत्ति से विशेष रूप से मध्य-आय आवास क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट बताती है कि 38 प्रतिशत संभावित खरीदार संपत्ति का मालिक होना चाहते हैं जबकि 30 प्रतिशत खरीदार सुरक्षा चाहते हैं। 29 प्रतिशत सामर्थ्य को प्राथमिकता देते हैं।

रियल एस्टेट का निवेश हमेशा सुरक्षित


रियल एस्‍टेट में निवेश करना हमेशा से ही सुरक्षित माना जाता है। कोरोना में एकाएक नीचे गई प्‍लॉट और जमीन की कीमतें अब फिर से उठना शुरू हो गई हैं। यही वजह है कि लोग अब घर, प्‍लॉट, फ्लैट या जमीन खरीदकर निवेश करना चाहते हैं। इस क्षेत्र के जानकार बता रहे हैं कि यह समय रियल एस्‍टेट में निवेश करने का बेस्‍ट समय है। इस समय अगर प्‍लॉट या फ्लैट खरीदते हैं तो आने वाले समय में वह आपको कई गुना लाभ देकर जाएगा।

प्रोपर्टी के निवेश के लिए पसंदीदा शहर कौन

प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए देश के कुछ चुनिंदा शहर लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। एक ऑनलाइन रियल एस्‍टेट ब्रोकरेज कंपनी ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की थी। उसमें बताया गया था कि प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अहमदाबाद, बंगलुरू, चेन्‍नई, दिल्‍ली-एनसीआर, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले शहर हैं। वहीं प्रॉपर्टी रेट और ग्रोथ देखी जाए तो गुड़गांव इन सभी में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जमीन-जायदाद की कीमतें तेजी से चढ़ रही हैं। कोरोना काल में जो 2बीएचके फ्लैट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 32 लाख रुपये में मिल रहा था, उसकी इस समय कीमत 60 लाख रुपये से ऊपर हो चुकी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
नई दिल्ली: ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टैक्सी सर्विस BluSmart के अचानक बंद होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनियों से जुड़े कुछ डिजिटल वॉलेट्स की बारीकी से जांच कर…
 16 May 2025
नई दिल्ली: भारत के साथ हाल में हुई तनातनी में तु्र्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। लेकिन इस दोस्ती के लिए अब उसे भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।…
 16 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा है। कंपनी चाइना प्लस वन नीति के तहत भारत में आक्रामक तरीके…
 16 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस संघर्ष में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का तो हमने इलाज कर दिया है। वहां की कंपनी सेलेबी की दुकान…
 15 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
 15 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
 15 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
 15 May 2025
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
 14 May 2025
नई दिल्‍ली: कंगाल पाकिस्‍तान ने हाल में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्‍यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
Advertisement