हालांकि इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताई गई है। एक हफ्ते पहले ही ड्रैगनपास और अडानी डिजिटल लैब्स के बीच साझेदारी की घोषणा हुई थी। अडानी डिजिटल लैब्स डिजिटल सर्विस और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करती है। ड्रैगनपास का हेड ऑफिस चीन के गुआंगझोउ में है। यह कंपनी दुनिया भर के 1,300 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज में सर्विस देती है। इसके अलावा, यह एयरपोर्ट पर खाने-पीने पर डिस्काउंट, लिमो बुकिंग और मीट एंड ग्रीट जैसी सर्विस भी देती है।