इंदौर। राऊ में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी झूठ का प्रचार कर रहे हैं। वे क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन हमारे प्रत्याशी मधु वर्मा चुनाव हारकर भी राऊ क्षेत्र में उनसे पटवारी से ज्यादा विकास के कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती ने राऊ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में यह बात कही।
सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सत्ता प्राप्त करना हमारा लक्ष्य नहीं है। हमारा लक्ष्य गरीब, दीन-दुखियों की सेवा करना है। उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने का है, इसलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार लोगों का जीवन बदलने के संकल्प को लेकर कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश की सीमा सुरक्षित हुई है।
वर्ष 2014 के पहले सियाचिन में हमारे सैनिक माइनस 45 डिग्री तापमान में कैसे देश की रक्षा करते हैं, इसकी चिंता किसी सरकार ने नहीं की। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सेना की मजबूती के लिए कदम उठाए। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 2014 के पहले देश में ऐसी सरकार थी, जिसके कार्यकाल में रोज नए घोटाले होते थे। आज मोदीजी के नेतृत्व में हमारा देश रक्षा के मामले में आत्मनिर्भर हुआ है।
सम्मेलन में भाजपा नेता मधु वर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रवि रावलिया आदि ने संबाेधित किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, बबलू शर्मा, कैलाश चौधरी, महेंद्र ठाकुर, नारायण पटेल, रामविलास पटेल, हेमचंद मित्तल, दिनेश मल्हार, प्रमोद टंडन, दीपक राजपूत, अनिता व्यास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।