Select Date:

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ में छापे, STF के हाथ खाली, फूलपुर से हिरासत में नकाबपोश

Updated on 21-07-2023 03:40 PM
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई वकील उमेश पाल की हत्या मामले में जांच एजेंसियों की ओर से लगातार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस क्रम में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के आजमगढ़ में छुपे होने की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। हालांकि, पुलिस को एक बार फिर कोई खास सफलता दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस और यूपी एसटीएफ की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, खुफिया सूचना के आधार पर प्रयागराज के फूलपुर इलाके के आमनाबाद में पुलिस ने छापा मारा। यहां पर शाइस्ता परवीन की मदद के मामले में एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लिया गया है। शाइस्ता के ठिकाने की जानकारी के बाद पुलिस की ओर से दबिश बढ़ाई गई है। शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इसको लेकर प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस की ओर माफिया की पत्नी पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। हालांकि, घटना के करीब 5 माह बाद भी साजिशकर्ता का सुराग लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है।


एसटीएफ के फिर खाली हाथ

यूपी एसटीएफ के हाथ आजमगढ़ की छापेमारी में भी खाली रहे हैं। इस बार भी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को पकड़ पाने में पुलिस की टीम कामयाब नहीं रही। खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी के बाद दो घंटे तक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आजमगढ़ के दो गांवों में पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, पुलिस टीम को यहां से कुछ भी हासिल नहीं हुआ। एक वकील से भी यहां पर पूछताछ की गई। वकील के पास से भी कोई सूचना नहीं मिलने की बात कही जा रही है। इसके बाद प्रयागराज से गई एसटीएफ की टीम वापस लौट गई है।


बुधवार की रात से छापेमारी की सूचना


पुलिस की ओर से शाइस्ता परवीन की तलाश में जौनपुर से सटे आजमगढ़ जिले के कई गांवों में छापे मारे गए। आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के आमनाबाद गांव से एक नकाबपोश महिला को भी हिरासत मे लिए जाने की जानकारी सामने आई। छापेमारी के दौरान जौनपुर के शाहगंजी की पुलिस के मौजूद रहने की बात कही गई। हालांकि, पुलिस ने किसी को भी हिरासत में लिए जाने से इनकार किया गया। शाहगंज पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर फूलपुर थाना क्षेत्र के आमनाबाद गांव में छापा मारा। दावा किया गया कि यहां पर शाइस्ता से मिलते-जुलते हुलिया वाली महिला ले पनाह ले रखी है। रात में छापेमारी और नकाबपोश महिला को पुलिस के साथ ले जाए जाने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में शाहगंज के सीओ शुभम तोदी ने कहा कि इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह दी।

5 माह से फरार चल रही है शाइस्ता

शाइस्ता परवीन करीब पांच माह से फरार चल रही है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद आखिरी बार 25 फरवरी को शाइस्ता परवीन को देखा गया था। इस केस में जैसे ही माफिया अतीक अहमद के गिरोह के शामिल होने का खुलासा हुआ और शाइस्ता की संलिप्तता सामने आई, वह अंडरग्राउंड हो गई। इसके बाद से लगाजार प्रयागराज पुलिस और उमेश पाल केस की जांच कर रही यूपी एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। 13 अप्रैल को बेटे असद अहमद के एनकाउंटर और 15 अप्रैल को पति अतीक अहमद एवं देवर दानिश अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद भी वह सामने नहीं आई। पुलिस की ओर से उस पर 50 हजार का इनाम है। हालांकि, अब तक पुलिस को उसके खिलाफ जितने भी सुराग मिले हैं, वह सही नहीं पाए गए हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
 12 May 2025
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
 12 May 2025
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
 12 May 2025
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
 12 May 2025
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
 12 May 2025
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
 12 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
 12 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
 12 May 2025
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में  बड़े धूमधाम…
Advertisement