नई दिल्ली । कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी की। जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के खिलाफ एक्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहंकार बताया। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाकर कहा कि बीजेपी सरकार खरबपति मित्रों के लिए कालीन बिछाती है, लेकिन अगर किसान दिल्ली आ रहा है,तब उसके रास्ते खोद दिए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधाकर ट्वीट किया, बड़ी ही दुखद फ़ोटो है, हमारा नारा ‘जय जवान जय किसान’ का था, लेकिन आज पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया। वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए, जब बीजेपी के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं,तब उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है। मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं।
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा बनाया हुआ है। हालांकि पंजाब से दिल्ली आए किसानों को निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दी गई है। जहां उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है। दिल्ली टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसान अभी भी जमे है। हालांकि कुछ किसान रात भर में मैदान में भी आ चुके हैं। आंदोलन कर रहे एक किसान ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है। हम यहां लंबी लड़ाई के लिए जुटे हैं।हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम छह महीने का राशन लेकर आए हैं।