नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ होने का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा? उन्होंने ट्वीट किया, दुनिया में 23 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लग चुका है। चीन, ब्रिटेन, अमेरिका और रूस ने टीकाकरण आरंभ कर दिया है। भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?’’ उल्लेखनीय है कि भारत में भी अलग-अलग कंपनियों की ओर से तैयार टीकों का परीक्षण चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने टीका तैयार होने में प्रगति का जायजा लेने के लिए ही पिछले दिनों पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा किया था। भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने कोविड-19 टीकों के आपात स्थिति में उपयोग के लिए सरकार से अनुमति भी मांगी है।