ग्वालियर में सोमवार को कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली में मंच पर आने के लिए हो रही खींचतान और धक्का-मुक्की देख पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह नाराज हो गए। उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि मंच पर भाषण देकर संविधान की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। मंच की लड़ाई खत्म करो।
फिर बोले कि आगे से मैं मंच के नीचे बैठूंगा। जब भाषण के लिए बुलाओगे तो बोलने जरूर आ जाऊंगा। वे बोले कि जो लोग लाते हैं, वे बेचारे रह जाते हैं, और हमारे लोग मंच पर आ जाते हैं। इससे पहले जब दिग्विजय का नाम संबोधन के लिए पुकारा गया तो जीतू पटवारी ने भाषण दे दिया।
जीतू पटवारी ने सिंधिया पर साधा निशाना
पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कि उन्होंने जनता की चुनी हुई सरकार गिराई थी। ऐसा करके उन्होंने संविधान को अपमान नहीं किया क्या? पटवारी ने सिंधिया पर गरीबों की जमीन छीनने का आरोप लगाया। जो जमीन उनके पूर्वजों ने दान में दी थी, वह जमीन अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके वापस लेना चाहते हैं।