राजधानी के संभ्रांत इलाके शुभालय विलास सोसायटी में शराब की दुकान खुलने के बाद से रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है। कॉलोनी के लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने खुलकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन और उग्र होगा। रहवासी महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री कृष्णा गौर से मुलाकात की।
महिलाओं ने कहा कि यह दुकान उनके परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है। हम बच्चों को पार्क में खेलने नहीं भेज पा रहे हैं। डर लगा रहता है कि कोई नशे में धुत व्यक्ति कुछ गलत न कर दे। महिलाओं की पीड़ा सुनकर मंत्री गौर ने भोपाल आबकारी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शराब की दुकान को रहवासी इलाके से तत्काल हटाया जाए।
रोज शराबियों का लगता है जमघट...
शुभालय सोसायटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शराब की दुकान खुलने के बाद से इलाके का माहौल बिगड़ गया है। सुबह से देर रात तक शराबियों का जमघट लगा रहता है। लोग गाली-गलौच करते हैं, राह चलती महिलाओं को परेशान करते हैं। आए दिन झगड़े की नौबत आ जाती है।
अब हालत यह है कि महिलाएं शाम होते ही घर से निकलने से डरने लगी हैं। उन्होंने बताया कि कृष्णा गौर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा, "मैं इस मामले को देख रही हूं। संबंधित अधिकारियों से बात कर ली है। जल्द ही कार्रवाई होगी और दुकान को हटाया जाएगा। रहवासियों की सुरक्षा से समझौता नहीं हो सकता।'