नई दिल्ली । पबजी मोबाइल भारत में वापस आ रहा है। साउथ कोरियन कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की हैं कि भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है, जो भारत के लिए ही बनाया गया है। इस बार चीनी कंपनी के साथ कोई पार्टनर्शिप नहीं होगी।पबजी कॉर्पोरेशन के मुताबिक़ भारत में पबजी मोबाइल इंडिया लांच किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ये नया एप डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीक़े से फ़ॉलो करेगा। भारत में कंपनी बड़ा निवेश करने को भी तैयार है। पबजी कॉर्पोरेशन द्वारा जारी बयान में कहा गया है, पबजी के किएटर पबजी कॉर्पोरेशन, जो साउथ कोरियन कंपनी क्रेफटान की सबसिडरी है, आज ऐलान करते हैं कि भारत में पबजी मोबाइल इंडिया लांच करने की तैयारी चल रही है।
पबजी कॉर्पोरेशन के मुताबिक पबजी मोबाइल इंडिया भारत के लिए ख़ास तौर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा है कि ये यूजर्स को सिक्योर और हेल्दी गेम प्ले का मौका देगा। कंपनी भारत में एक सबसिडरी तैयार करेगी ताकि प्लेयर्स के साथ बेहतर तरीक़े से कम्यनिकेट किया जा सके। भारत की पबजी कंपनी 100 कर्मचारियों की हायरिंग करेगी। इसके लिए लोकल ऑफिस तैयार किए जाएँगे और लोकल बिज़नेस के साथ मिलकर कंपनी यहाँ गेमिंग सर्विस चलाएगी। पबजी कॉर्पोरेशन की पेरेंट कंपनी क्रेफटान ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। ये निवेश लोकल गेम्स, ई स्पोर्ट्स,एंटरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्रीज़ में किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा।