Select Date:

स्मार्ट मीटर लगवाने वालों को दिन में आठ घंटे बिजली खपत पर 20 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव

Updated on 12-02-2025 01:19 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तक 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवा लिए हैं। इन उपभोक्ताओं को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यानी आठ घंटे की बिजली खपत पर 20 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव है।


इसी तरह की छूट 10 किलोवाट लोड से अधिक (बड़े घरेलू उपभोक्ता) खपत करने वालों को भी मिलेगी। हालांकि 10 किलोवाट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को सुबह छह से नौ बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक पीक आवर में 20 प्रतिशत महंगी बिजली मिलेगी।


बता दें, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दी गई टैरिफ पिटीशन में यह प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में 4,107 करोड़ के घाटे की भरपाई करने के लिए औसत टैरिफ में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है।


इस तरह समझें आठ घंटों की बचत


मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव को इस तरह समझा जा सकता है। आमतौर पर हर महीने 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता का बिजली बिल 1,800 रुपये आता है।

यदि वह प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच यानी आठ घंटे में चार यूनिट बिजली खर्च करता है तो महीनेभर में कुल खपत 120 यूनिट होगी। वर्तमान में इस खपत के लिए उसे 720 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। 20 प्रतिशत की छूट मिलने पर उसे 144 रुपये कम यानी 576 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।


उद्योगों को रात में मिलने वाली छूट खत्म करने की तैयारी


कंपनी द्वारा पिटीशन में उद्योगों को रात में बिजली खपत पर दी जाने वाली 10 प्रतिशत छूट खत्म करने की प्रस्ताव भी दिया गया है। यदि ऐसा होता है तो फैक्ट्रियों में रात में उत्पादन करने वालों को अधिक भुगतान करना पड़ेगा। इनकी बिलिंग किलोवाट घंटे की बजाय किलोवोल्ट एम्पियर के हिसाब से होगी। ऐसे में छोटे उद्योगों को महंगी बिजली मिलेगी।


  • प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता - 1.26 करोड़
  • प्रदेश में लग चुके स्मार्ट मीटर - 11 लाख
  • पहले चरण में मीटर लगाने का लक्ष्य - 35 लाख

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
 15 May 2025
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
 15 May 2025
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
 15 May 2025
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए…
 15 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
 15 May 2025
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…
 15 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर…
Advertisement