किसानों की मांग
नोएडा के प्रॉपर्टी कंसल्टेंट रोहित गुजराल ने कहा कि सर्किल रेट प्रॉपर्टी के लोकेशन के हिसाब से होना चाहिए। उन्होंने कहा, सेक्टर 51 में मेट्रो स्टेशन के करीब कमर्शियल प्रॉपर्टी की मार्केट प्राइस करीब दो लाख रुपये प्रति स्क्वायर मीटर है लेकिन कुछ ही दूरी पर यह 70,000 रुपये है। यह स्थिति तब है जबकि दोनों का सर्किल रेट बराबर है। इसमें बदलाव होना चाहिए।किसान भी लंबे समय से खेती की जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में जुनैदपुर गांव के किसान सुनील प्रधान ने कहा कि उनके परिवार के पास करीब 100 एकड़ जमीन है। अथॉरिटी बार-बार अलॉटमेंट रेट में बदलाव करती है लेकिन उसने खेती की जमीन का सर्किल रेट नहीं बदला है। जब अथॉरिटी गांवों में खेती की जमीन लेती है तो इसके लिए किसानों को सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा देती है। ऐसा लगता है कि सरकार किसानों को ज्यादा मुआवजा नहीं देना चाहती है, इसलिए जानबूझकर सर्किल रेट नहीं बढ़ा रही है।