प्रियंका गांधी और अहमद पटेल ने निकाला बीच का रास्ता
Updated on
11-08-2020 11:23 PM
नई दिल्ली । राजस्थान में कई दिनों से जारी सियासी उथल-पुथल अब थमने की ओर है। कांग्रेस के बागी विधायकों के बीच सुलह हो गई है। अब अशोक गहलोत और सचिन पायलट का खेमा एक साथ आ गया है। सुलह में पार्टी नेता प्रियंका गांधी और अहमद पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई। प्रियंका गांधी, अहमद पटेल और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ सचिन पायलट खेमे के विधायकों की बैठक हुई। इसके बाद सुलह की बात सामने आई। दिल्ली में सोमवार को हुई बैठक में कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया गया कि आगे कोई बदले की राजनीति नहीं होगी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने विधायकों को संगठित होकर और एकजुट होकर काम करने को कहा। यह भी भरोसा दिलाया कि उनको न्याय मिलेगा। बैठक में बागी विधायकों को यह आश्वासन दिया गया गहलोत सरकार बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करेगी। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक में विधायकों से कहा कि न ही उनको सचिन पायलट खेमे के होने के चलते टारगेट किया जाएगा और न ही किसी और कारण से। कांग्रेस के वॉर रूम में चली इस बैठक में विधायकों को आश्वस्त किया गया कि उनकी सम्मान से घर वापसी होगी। उनकी मांगों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए बनाई गई कमेटी उनकी शिकायतों की सुनवाई करेगी ।बता दें, सोमवार को नई दिल्ली में सचिन पायलट की मुलाकात राहुल और प्रियंका गांधी से हुई थी। बैठक का नतीजा यह रहा कि नेताओं की शिकायतें सुनने के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही गई जो शिकायतों का निपटारा करेगी। इसके बाद सचिन पायलट की नाराजगी दूर हो गई है और वे पार्टी के अंदर एकजुटता से काम करने को तैयार हैं। बाद में पायलट ने मीडिया को बताया कि वे पार्टी के अंदर आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे थे क्योंकि उन पर व्यक्तिगत तौर पर हमला किया गया था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन भाजपा के बागी और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सोमवार सुबह बोरीवली सीट…
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक वाहिद पारा ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 16 दिन पहले चुनाव आयोग ने DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह चीफ सेक्रेटरी को…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। पहली रैली…
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…