मॉस्को: वैगनर बॉस येवगेनी प्रिगोझिन ने अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट पर खुशी जताई है। उसने नाइजर के नए तानाशाह की तारीफ करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैगनर लड़ाकों की सर्विस भी ऑफर की है। वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनलों ने प्रिगोझिन के एव वायस मैसेज को शेयर किया है। इसमें प्रिगोझिन को नाइजर में तख्तापलट की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है। उस वायस मैसेज में प्रिगोझिन ने यह दावा नहीं किया कि वह नाइजर में हुए तख्तापलट में शामिल था। हालांकि उसने तख्तापलट को पश्चिमी उपनिवेशवादियों से लंबे समय से लंबित मुक्ति के क्षण के रूप में वर्णित किया। उसने व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए अपने लड़ाकों की सर्विस भी ऑफर की।